*प्रतापगढ़*
विश्वनाथगंज - वर्षों बाद आखिरकार विश्वनाथगंज रोड का काम शुरू भी हुआ तो वह भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया, लगभग तीन माह पूर्व शुरू हुए सड़क के मरम्मत काम में शुरू में ही अनियमितता और मानक को लेकर सोशल मीडिया पर हल्ला मचा, उसके बाद भी ठेकेदार मनमानी करता रह महिनों से सड़क का काम अधूरा पड़ा है बलिकरन गंज में लगभग सौ मीटर एक तरफ सड़क वैसे ही ऊबड़-खाबड़ पड़ी है इसी तरह से मान्धाता मोड़ से रूप पुर तक कई जगह सड़क एक तरफ छोड़ दी गई है सड़क सिर्फ रूपपुर तक बनाकर छोड़ दिया गया है सड़क में अनियमितता और मनमानी नजर आ रहा है सड़क मानक विहिन दिखाई पड़ रही है कई जगह पर सड़क पर समतलीकरण का अभाव है लेबल बराबर न होने से सड़क पर गड्ढे जैसा नजर आ रहा है जो दुर्घटना को दावत दे रहा है सड़क के अधूरे काम के बावजूद सड़क पर सफ़ेद पटटा मारकर बहुत कुछ छिपाने की कोशिश की जा रही है सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार किसी बड़े नेता का रिश्तेदार हैं और चालीस लाख रुपए से अधिक का भुगतान करा लिया है और आधी अधूरी सड़क छोड़ दिया है आश्चर्य तो तब होता है जब इसी सड़क से नेता, विधायक और अधिकारी प्रतिदिन आते जाते हैं लेकिन कोई भी सड़क की अनियमितता और सड़क के अधूरे काम पर बोल नहीं रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि ठेकेदार रसूखदार है किसी बड़े नेता का रिश्तेदार हैं सड़क निर्माण में मनमानी जारी है ठेकेदार का दबदबा कायम है जनता परेशान हैं सरकार की ज़ीरो टारलेसं नीति खूब फल-फूल रही हैं
Comments
Post a Comment