डि लाइट न्यूज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज शिव पार्वती विवाह का प्रमुख कारण है तारकासुर दैत्य का शिव पुत्र कार्तिकेय द्वारा वध - राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू
बांदा: श्री लइना बाबा सरकार धाम की विशेष अनुकंपा से महाकुंभ के उपलक्ष्य में चल रही 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा में राजस्थान के अलवर से पधारे श्री शिवमहा पुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू ने छठवें दिन आज शिव पार्वती विवाह की कथा सुनाकर एवं शिव पार्वती विवाह की भब्य झांकी दिखाकर उपस्थित भक्त जनों को भाव विभोर कर दिया। उन्होंने कहा कि वैसे तो शिव पार्वती विवाह के अनेक कारण है लेकिन प्रमुख कारण है तारका सुर दैत्य का शिव पुत्र कार्तिकेय द्वारा तारका सुर दैत्य का वध। बापू जी की धर्मपत्नी श्रीमती ज्ञानवती देवी मिश्रा ने बताया कि आज छठवें दिन की कथा सुनने वालों में कथा के मुख्य यजमान प्रमोद सोनी धर्मपत्नी रुची. मंदिर पुजारी राजू जी धर्मपत्नी रानी. भोला प्रसाद सोनी धर्मपत्नी किशोरी. प्रेम चंद सोनी धर्मपत्नी कौशल्या. रामबाबू सोनी धर्मपत्नी मुन्नी. रामशरण सोनी धर्मपत्नी जमुना. राकेश सोनी धर्मपत्नी सरगम. विष्णू सोनी. अनूप सोनी. बाबूलाल कुशवाहा. दादूलाल सिंह. लक्ष्मीकांत. दिनेश सोनी . झूल्लू तिवारी. बूदा तिवारी. हीरा मन पयासी तथा सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें उपस्थित रहीं।
Comments
Post a Comment