डि लाइट न्यूज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज तहसील नरैनी गांव गुढा के श्री हनुमान मंदिर में 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार से 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा का भब्य आयोजन - मंदिर पुजारी चंद्रशेखर दुबे जी महाराज
बांदा: श्री लइना बाबा सरकार धाम शिवरामपुर ज़िला चित्रकूट उत्तर प्रदेश की विशेष अनुकंपा से महाकुंभ के उपलक्ष्य में तहसील नरैनी जिला बांदा गांव गुढा कला के समस्त ग्राम वासियों के विशेष सहयोग से गुढा के श्री हनुमान मंदिर में दिनांक 20 फरवरी 2025 दिन गुरुवार से दिनांक 28 फरवरी 2025 दिन शुक्रवार तक 9 दिवसीय श्री शिवमहा पुराण कथा का भब्य आयोजन किया गया है। कथा का वाचन राजस्थान अलवर से पधारे श्री चित्रकूट तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी महाराज के कृपा पात्र श्री शिवमहापुराण कथा के राष्ट्रीय कथा वाचक राष्ट्रीय संत स्वामी कमलदास जी बापू करेंगे। कथा सुनने का समय प्रतिदिन दोपहर 1:15 बजे से सायं 4:15 बजे तक का रखा गया है। कथा के पूर्व एक विशाल कलश यात्रा दिनांक 20 फरवरी दिन गुरुवार को प्रातः 9:15 बजे गाजे बाजे के साथ गुढा के श्री हनुमान मंदिर से निकाली जाएगी जिसमें माताओं बहनों को कलश और नारियल स्वयं को लाना है। यह जानकारी मंदिर पुजारी चंद्रशेखर दुबे जी महाराज ने दी।
Comments
Post a Comment