*नगर पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में भयहरण नाथ धाम में चला सफाई अभियान*
प्रतापगढ़
कटरा गुलाब सिंह
प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरण नाथ धाम में 25 वें महाकाल महोत्सव व महाशिवरात्रि मेला के मद्देनजर नगर पंचायत कटरा गुलाब सिंह के स्वच्छताग्रहियो द्वारा अधिशाषी अधिकारी के मार्गदर्शन व अध्यक्ष अशोक कुमार मुन्ना यादव के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अध्यक्ष मुन्ना यादव ने सभी स्वच्छताग्रहियो को मेला व महोत्सव के सुअवसर पर निष्ठा के साथ निरंतर सफाई में सहयोग की अपील की। स्थानीय कार्यकर्ताओ ने भी प्रतिभाग कर धाम परिसर में साफ सफाई बनाये रखने में अपनी जिम्मेदारी निभाने का संकल्प लिया। कटरा गुलाब सिंह नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक कुमार (मुन्ना) यादव ने कहा कि महाशिवरात्रि पर्व पर पौराणिक स्थल भयहरणनाथ धाम विशाल और भव्य मेला का आयोजन किया जाता है, इस अवसर पर दूर दूर से लोग पूजा पाठ करने और ध्वज पताका लेकर आते हैं भारी संख्या में जल चढ़ी होती है इस अवसर पर श्रध्दालुओ की सुविधा का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है साफ-सफाई, स्वच्छ पेयजल, जैसी व्यवस्था को गंभीरता से लिया जा रहा है भयहरणनाथ धाम क्षेत्रीय विकास संस्थान के महासचिव समाज शेखर ने बताया कि भयहरणनाथ धाम महाशिवरात्रि मेला की तैयारी जोर-शोर से चल रही है/
Comments
Post a Comment