Skip to main content

DlightNews

डि लाइफ न्यूज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज चित्रकूट जिलाधिकारी श्री शिवशरणप्पा जीएन की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर में आशा व एनम आदि के साथ विशेष संतृप्तिकरण अभियान के संबंध में बैठक संपन्न हुई। बताते चलें की नीति आयोग के दिशा निर्देशों के क्रम में एवं जिलाधिकारी की मार्गदर्शन पर जनपद चित्रकूट आकांक्षी जनपद है जिसमें विकासखंड रामनगर आकांक्षी विकासखंड है तथा विकासखंड मानिकपुर कोल बाहुल्य विकासखंड है शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं से दोनों विकास खंडो के ग्राम पंचायत के शत प्रतिशत अच्छादन तथा नीति आयोग के संकेतको /मानकों के अनुसार प्राथमिकता के आधार पर संतृप्त किए जाने के लिए आवश्यक है कि प्रत्येक विभाग के प्रथम पंक्ति के कार्मिक इस उद्देश्य की प्राप्त हेतु प्रशिक्षित संवेदनशील व प्रेरित हो यह जिलाधिकारी की प्राथमिकता के साथ नई पहल है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति खराब है कहा कि जो आप लोग डेटा बता रहे हैं किताबों में न मेंशन है ना पता है न डीपीएम को पता है, जो खराब स्थिति दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आशा आंगनबाड़ी एक वर्कर है डीपीओ सीडीपीओ एक दूसरे से वार्ता करें की बहुत से आशा आंगनबाड़ी को पता नहीं है कि शासन की प्राथमिकता क्या है। प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को निर्देशित किया कि आप लोग मीटिंग करें कि जिनको किताबें दी गई है उसकी फीलिंग सही से हो रही है कि नहीं। उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया की किताब के बारे में बताएं डेटा सही से फीडिंग करें, कहां की एचआरपी व अन्य डेटा सही से भरवाए, कहां की बहुत सी आशा को पता नहीं है कि संस्थागत डिलीवरी क्या है कहा की आशाओं की फिर से मीटिंग होगी एवं आशाओं की किताब देखी जाएगी की क्या समस्या हो रही है कहां एक सही सूची रहनी चाहिए आनावश्यक उत्तर ना बताएं। कहां की प्रेगनेंसी में महिला की मृत्यु हो रही है क्योंकि उसका उपचार नहीं हो रहा है कहा कि कहीं ना कहीं शासन से झूठ बोलते हैं, उन्होंने कहा कि जिसका बच्चा मरता है तो वे झूठ नहीं छुपा सकता है आप लोग कहानी न बताएं उन्होंने अधिकारियों से कहा की क्रास सत्यापन करें, कहा कि गंभीरता से कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि रामनगर में भी महत्वपूर्ण कार्य किया जा रहा है गंभीरतापूर्वक लीडरशिप से कार्य करें ।उन्होंने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि हर 15 दिन में आशा एवं आंगनबाड़ी की मीटिंग करें ।उन्होंने दिव्यांग, जल जीवन मिशन आदि से संबंधित उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि 15 दिन के अंदर मीटिंग करना चाहिए की जमीनी स्तर पर कार्य हो रहा है कि नहीं ।उन्होंने कहा कि इस बैठक में प्रगति ठीक नहीं है अगली मीटिंग में सुधार कराए, कहा कि वेरीफाई डाटा रखें डीसीपीएम डीपीएम गंभीरता से कार्य करेंगे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को भी निर्देशित किया कि हर मंथ जाकर देखें।
जिलाधिकारी ने आशा एएनम एवं आंगनबाड़ी से ग्राम पंचायत वार प्रशव के बारे में जानकारी लिए एवं कहा कि आप लोग का दायित्व है कि ग्राम पंचायत में रहकर उनको प्रेरित करें समझाएं की निशुल्क सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव किया जाता है ।जिलाधिकारी ने सभी आशा आंगनबाड़ी को निर्देशित किया कि बीएचएसएमडी सत्र में टीकाकरण एवं संस्थागत प्रसव की स्थिति ठीक नहीं है इसमें सुधार कराए ।उन्होंने पुष्टाहार के संबंध में कहा कि समय से वितरण एवं सैम मैम बच्चों के चिन्ह्यांकन भी कराए ।कहां की आशा को गांव में ही रहना होता है सभी को पता रहता है कि गांव मे प्रसव होने वाला है आप लोग जानकारी रखें एवं बाहर प्राइवेट हॉस्पिटल में ना प्रसव कराए।
उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की स्थिति के बारे में जानकारी लिए एवं कहां की बहुत ही कम चिन्हकन है उन्होंने कहा कि प्रसव पूर्व जांच अल्ट्रासाउंड गर्भवती महिलाओं का कराए ।उन्होंने बाल विकास परियोजना अधिकारी को निर्देशित किया कि जो आशा कार्य नहीं कर रही है उसका मानदेय रोके ।
कम वजन के बच्चों के बारे में जानकारी लिए कहां की स्थिति ठीक नहीं है उन्होंने कहा कि आशा एएनम एक्टिव होकर कार्य करें कहा कि ढाई किलो से कम वजन का जो बच्चा पैदा होता है उसको जिला पुनर्वास केंद्र में भर्ती कराए यह आशा एनम सुनिश्चित कराए । उन्होंने पिछले 5 महीने में सब सेंट्रो पर उपकरण वितरण के संबंध में जानकारी लिए एवं कहां की आशा व प्रधान का संयुक्त खाता होता है यह बताएं। उन्होंने कहा कि जो सुविधा नहीं मिल रही है प्रधान से वार्ता करें एवं 25 दिन के अंदर कराए।जिलाधिकारी ने कहा कि सैम मैम बच्चों की स्थिति ठीक नहीं है यह 7 से 8% होनी चाहिए जो जनपद में दो प्रतिशत चिन्हित है इसमें सुधार कराए। जिलाधिकारी ने कहा कि आयुष्मान कार्ड में आशाओं को लगाया गया है उन्होंने कहा कि पेंशन धारक दिव्यांग वृद्ध है पात्र का सत्यापन कर कराए कहां की कोई छूटने न पाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि 10 फरवरी 2025 को मनाया जायेगा "राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस" कहा कि जनपद चित्रकूट के तीन ब्लॉकों पहाडी, मानिकपुर, शिवरामपुर एवं शहरी क्षेत्र कर्वी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 1 से 19 वर्ष के लगभग 2 लाख 62 हजार बच्चों, किशोर / किशोरियों को जनपद के समस्त सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, मदरसों एवं आंगनबाड़ी केंन्द्रों में एल्बेंडाजॉल (पेट में कीड़े मारने की दवा) की गोली खिलाई जायेगी। गैर पंजीकृत और स्कूल न जाने वाले बच्चे एवं किशोर / किशोरियों को यह दवा नजदीकी आंगनबाड़ी केंन्द्र पर खिलाई जायेगी। अभियान से छूटे हुये बच्चों को 14 फरवरी 2025 मॉपअप दिवस का आयोजन करते हुये यह दवा खिलाई जायेगी।
जल जीवन मिशन के अंतर्गत जनपद के मानिकपुर में कराए जा रहे कार्यों की भी समीक्षा कीए, अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि मार्च तक तीन गांव छोड़कर नियमित ग्राम पंचायत में जलापूर्ति होगी जिला अधिकारी ने कहा कि जल जीवन मिशन से संबंधित आप लोग भी निरीक्षण करते रहें एवं समय से जलापूर्ति चिन्हित ग्राम पंचायत में उपलब्ध कराए। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, परियोजना निदेशक श्री सच्चिदानंद प्रसाद, उप जिलाधिकारी मोहम्मद जसीम, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एम जतारिया, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्री पंकज मिश्रा, जिला दिव्यांग अधिकारी श्रीमती प्रियंका यादव, तहसीलदार श्री वाचस्पति सिंह, प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मानिकपुर श्री शेखर वैष्य सहित आंगनबाड़ी एनम आशा व संबंधित अधिकारी उपस्थित है।

Comments

Popular posts from this blog

DlightNews रिपोर्ट जालम गाडरिया

आलीराजपुर शहर को मिलेगा बायपास, ट्राफिक जाम से मिलेगी निजात आलीराजपुर बायपास सहित 300 करोड के रोड स्वीकृत - नागरसिंह चौहान आलीराजपुर। जालतीय जनता पार्टी जो कहती है, वह कर के दिखाती है। विधानसभा चुनाव एवं लोकसभा चुनाव के दौरान हमारे द्वारा जो वादे क्षैत्र की जनता के बीच जा कर किए गए थे, उन सभी को मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री डाॅ मोहन यादव द्वारा निरंतर पुरा किया जा रहा है। इसी कडी में इस वित्तिीय वर्ष के बजट में मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा बडी सौगात देते हुए आलीराजपुर में विकास की गति को बढाते हुए बजट में मजुरी दी गई है। जिसके चलते क्षैत्र में विकास की गति में प्रगति होगी वही इस क्षैत्र में रहने वाले निवासीयो एवं आमजनो को मुलभुत सुविधाए प्राप्त होगी।  कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चौहान ने बताया की वर्तमान बजट में लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत आलीराजपुर नगर के बायपास सहित 28 बडी सडको के लिए लगभग 300 करोड के बजट की राशी स्वीकृत की गई है। इससे बनने वाली सडको संे ग्रामीण क्षैत्र के आमजनो को आवागमन की सुविधाए बढने के साथ समय की बचत भी होगी। वही आलीराजपुर नगर ...

DlightNews

थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर में संदिग्ध परिस्थियों के चलते किया गया सरदार रंजीत सिंह उर्फ राजा का मर्डर पुलिस टीम कर रही है जांच -------------+----------------------------------------------------------------  थाना खुदागंज के ग्राम पंचायत जलालपुर तहसील तिलहर जिला शाहजहाँपुर उत्तर प्रदेश में कल रात्रि लगभाग 12 से 2:00 बजे बजे के बीच सरदार रंजीत सिंह उर्फ़ राजा का सन्दिग्घ परिस्थितियों में अज्ञात लोगों ने लोहे की राडे तथा लाठि दंदों से पीट कर हत्या कर दी गई राजा बहुत ही सरल स्वभाव का बा मिलनसर लड़का था उसके परिवार वालों से बातचीत करने के बाद बताया गया कि उसकी किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं थी और न ही किसी से बुरी थी लेकिन फिर भी किसी ने उसके साथ बहुत ही निंदनीय व्यवहार किया हमारा बेटा हम सबको छोड़ कर चला गया है रंजीत सिंह की बीवी बच्चों का भी रो रोकर बुरा हाल है ये घाटना हर किसी के दिल को झकझोर रही है रिपोर्ट लिखने तक घटना का खुलासा थाना खुदागंज पुलिस नहीं कर सकी पुछने पर SHO खुदागंज सत्य प्रकाश के द्वारा बताया गया कि घाटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा हमारा पूर...

UPI details

  Name - Dilip Kumar UPI Handle - 7300992392@ptyes