*राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान ने गरीब असहाय बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए*
आज राजा राणा सूबेदार सिंह चौहान राजभवन मेंढ़ावा जी ने विधानसभा विश्वनाथगंज के अंतर्गत साराय अनादेव में स्थित सामबृज एजुकेशन एकेडमी में सभी छात्र-छात्राओं को निःशुल्क बैग वितरण किया इस दौरान विद्यालय मैनेजर उदय प्रताप सिंह प्रधानाचार्य प्रदीप सिंह जी से सुखद मुलाकात हुई इस अवसर पर अध्यापक केदारनाथ सिंह,RB सिंह,SK श्रीवास्तव अध्यापिका नीतू श्रीवास्तव,श्रेया सिंह ,पुष्पांजलि , सेजल सिंह ,कोमल ,जया सिंह की देख रेख में कार्यक्रम संपन्न हुआ उन्होंने ने कहा कि कोई बच्चा पढ़ने से बंचित ना रहने पायेगा मै ग़रीब असहाय का हर सम्भव मदद के लिए खड़ा हूं
Comments
Post a Comment