डि लाइट न्यूज से यूपी स्टेट हेड मनोज कुमार अग्रहरि की खाश रिपोर्ट ब्रेकिंग न्यूज कोषागार कार्यालय परिसर में सहायक कोषाधिकारी श्री अवधेश प्रताप सिंह अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्ति होने के अवसर पर श्री रमेश सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी चित्रकूट, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया, वित्त एवं लेखाधिकारी श्री वेद प्रकाश सिंह, सहायक निदेशक बचत श्री सी.एल.साहू, राजस्व निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह सहित कोषागार के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में विदाई एवं सम्मान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
वरिष्ठ कोषाधिकारी श्री रमेश सिंह ने कहा कि हमलोग आज यहां अपने सहायक कोषाधिकारी श्री अवधेश प्रताप सिंह को हार्दिक विदाई देने के लिए एकत्र हुए हैं, जिन्होंने पिछले लगभग 39 साल की राजकीय सेवा करते हुए अधिवर्षता पूर्ण होने के कारण सेवानिवृत्त हुए है, इन्होंने अपनी तैनाती के दौरान लगातार सकारात्मक बदलाव लाते हुए नए मानक स्थापित किए हैं। श्री सिंह के योगदान से कोषागार में महत्वपूर्ण सुधार हुए हैं, जिससे लोगों के कार्य करने में मनोबल पर असर पड़ा है। काम के प्रति इनका जोश और जुनून हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने कहा कि इनकी पेंशन प्रपत्र समय से पेंशन कार्यालय पहुॅंच जाने से पेंशन की स्वीकृति भी प्राप्त हो गयी है और सामान्य भविष्य निधि, ग्रेज्युटी आदि अन्य देयकों का भुगतान भी शीघ्र से शीघ्र किये जाने का भरपूर प्रयास किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मैं जब स्थानान्तरण होकर जनपद चित्रकूट में आया तो नया जनपद होने के कारण यहाॅं पर कार्य करने में श्री अवधेष प्रताप सिंह का काफी सहयोग मिला। श्री सिंह जी बहुत ही कर्मठ और ईमानदार व्यक्ति हैं, जिनकी कमी विभाग को खलेगी। उन्होंने कहा कि श्री सिंह ने अपने कर्तव्यों का पालन सहृदय होकर सहज और शालीन बनकर किया और कभी अपने को सहकर्मी से श्रेष्ठतर भी समझने की कोशिश नहीं की। उन्होंने कहा कि हम समझते हैं कि अब आप अपने जीवन के अगले चरण में जाने और परिवार, दोस्तों और सेवानिवृत्त जीवन की अन्य खुशियों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए तैयार हैं, लेकिन आप जैसे को अलविदा कहना निश्चित रूप से चुनौतियां पेश करता है। हम आपके आगामी जीवन और इसके बाद आप जो भी उद्यम करना चाहें, उसके लिए शुभकामनाएं देते हैं और हमें पूरी उम्मीद है कि आप हमें अपने विचारों और संचार में बनाए रखना चाहेंगे। आपके साथ काम करना सम्मान की बात है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा कि जेम पोर्टल व टेण्डर की प्रक्रिया में भरपूर सहयोग दिया। उन्होंने श्री सिंह के कार्य एवं व्यवहार की सराहना करते हुए कहा कि श्री सिंह ईमानदार पृवृत्ति के अधिकारी रहे हैं व इन्होने अपने कार्यो को आगे बढाने में अपना सम्पूर्ण योगदान दिया। लोगों को श्री सिंह जी के व्यवहार से सीख लेनी चााहिए। बेसिक शिक्षा के वित्त एवं लेखाधिकारी श्री वेद प्रकाश सिंह ने कहा कि जब से मैं यहाॅं पर आया तो इन्होंने बजट / देयकों के निस्तारण में अभूतपूर्व सहायोग किया । श्री सिंह का कुशल मार्गदर्शन और अभिभावकत्व हमेशा मिलता रहा। सहायक निदेशक बचत श्री सी.एल.साहू ने कहा कि जब मैं जनपद महोबा से जनपद चित्रकूट में आया तो इनका परिचय लेकर आया था आज तक मित्रता बनी हुई है आगे भी अपेक्षा है कि मित्रता बनी रहेगी। राजस्व निरीक्षक श्री महेन्द्र सिंह ने इनके कार्यों की भरपूर सराहना करते हुए उनके सुखद, जीवन की कामना की।
इस अवसर पर कोषागार के लेखाकार श्री विकास सिंह सचान श्री अशोक कुमार, श्री अशोक कुमार गुप्ता, श्री योगेन्द्र सिंह चन्द्रेल, श्री राजेश भारती, श्री संदीप श्रीवास्तव, श्री राज बहादुर यादव, श्री आशीष तिवारी, श्रीमती नमिता अड़जरिया, कम्प्यूटर आपरेटर श्री सुनील यादव, श्री सुखेन्द्र, सुश्री दीपा सिंह, कार्यालय स्टाफ श्री रामकिशोर, श्री चन्द्रपाल, श्री अजीत , श्री सुनील, सदर नाजिर कलेक्ट्रेट श्री अरूण कुमार शुक्ला, वरिष्ठ सहायक श्री भरत जी कमल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री सिंह जी के सुखद, मंगलमय और स्वस्थ होने तथा परिवार सहित सुखमय जीवन व्यतीत होने की शुभकामनाएं दी।
इससे पूर्व श्री रमेश सिंह वरिष्ठ कोषाधिकारी ,कार्यालय के स्टाफ सहित विभिन्न् विभागों के उपस्थित अधिकारी / कर्मचारियों ने श्री अवघेश प्रताप सिंह जी को पुष्प-माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन कोषागार के लेखाकार श्री अशोक कुमार गुप्ता ने किया।
Comments
Post a Comment