*कुल्हाड़ी से वार कर युवक की हत्या*
बांसगांव/गोरखपुर बांसगांव थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े खेत में घुसकर 40 वर्षी अनिल यादव को कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी गई परिजनों का कहना है कि गांव के दो भाइयों ने इस घटना का अंजाम दिया और भाग निकले। घटनास्थल पर बांसगांव पुलिस और अधिकारी जांच पड़ताल कर रही हैं। बांसगांव के ग्राम सभा गजारी में दोपहर करीब 12:30 बजे यह घटना हुई उस समय अनिल खेत में थे उस दौरान दो युवक खेत में आए हाथ में कुल्हाड़ी लिए थे और कुल्हाड़ी सवार कर दिए। मृतक की मां फूलमती ने बताया कि अनिल की गाय गायब हुई थी इस बात की अनिल को पता चल गया कि यही दोनों अनिल की गाय को गायब किए हैं उनसे पूछताछ की इस बात को लेकर अनिल और दोनों लोगों से काफी बहस हुई गुरुवार को दोनों भाई हाथ में कुल्हाड़ी लेकर खेत में पहुंच गए हैं और अनिल पर ताबड़ तोड़ वार करने लगे तब तक वार किए जब तक अनिल की मौत नहीं हो गई अनिल भगाने के लिए काफी प्रयास किया लेकिन आरोपियों ने उन्हें जमीन पर गिरा दिया बांसगांव पुलिस ने मृतक की डेड बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया और अनिल की मां से पूछ कर रही है पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उन्हें कठोर से कठोर सजा दिलाई जाएगी। गोरखपुर से रविंद्र निषाद की रिपोर्ट।
Comments
Post a Comment