आरएसएस से अल्पसंख्यकों की दूरियां खत्म, वरिष्ठ नेताओं के लिए इबादतगाहों में "लंबी उम्र और कामयाबी के लिए दुआ"
आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के लिए दरगाह पर चादरपोशी और लंबी उम्र के लिए दुआएं, मुस्लिम सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय ने मुल्क-ओ-मिल्लत के लिए की दुआएं
बिहार: नालंदा, आरएसएस के वरिष्ट प्रचारक इंद्रेश कुमार जी का मानना है कि "निरंतर संवाद" के ज़रिए राष्ट्र को "एक व्यापक सकारात्मक संदेश" भेजना ज़रूरी है। उन्होंने मुसलमानों के मन में व्याप्त आशंकाओं को भी दूर करने की कोशिश की, जिसका सीधा असर अब दिखने लगा है रविवार को जन्नती नगर कस्बा हिल्सा जिला नालंदा बिहार में उर्स मुबारक सरकार मलंगे आज़म सैय्यद न सैय्यद जामालूद्लदीन जाने मन जन्नती मलंग (रहे ०) दरगाह पर बड़ी शानो-शौकत के साथ उर्स मुबारक मनाया गया जिसमें पूरे हिन्दुस्तान से सूफी शाह मलंग (फकीर) समुदाय के लोगों ने शिरकात फरमाई और मलंगाने पाकवाज की खास आमद हुई तीन दिनों तक लंगरे आम के साथ गुलपोशी, इत्रपोशी ,संदलपोशी की रस्में अदा की गई और अंत में आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार के लिए दरगाह पर चादरपोशी और लंबी उम्र के लिए दुआएं की गयी मुस्लिम सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय ने मुल्क-ओ-मिल्लत के लिए हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए दुआएं की उर्स मुबारक के मौके पर सैय्यद फैजी मियां जाफरी मदारी सज्जादानशीन मकनपुर शरीफ, आमीन बाबा मलंग, सूफ़ी शाह सैय्यद जियारत अली मलंग, गुज़रा धानदूका मदार चिल्ले के खिदमत गुजार भीकू शाह,साकिर शाह, इमरान शाह राज खुशबू एवं सैकड़ों तादाद में लोग मौजूद रहेl
Comments
Post a Comment