*पानी पतासी का ठेला लगाने वाले से दारु पीने की पैसे की मांग करने पर पैसे नहीं दिए तो की मारपीट जान से खत्म करने की धमकी देने वाले कि थाना महाकाल मे कि रिपोर्ट*
उज्जैन महाकाल क्षेत्र में छोटे ठेले गाड़ी वालों से बदमाशों द्वारा शराब के पैसे की मांग की गई नहीं देने पर पिटा ओर ठेला लगाने के बदले दारु पिला नही तो दारु खरीदने के पैसे दे पैसे नही देने Army पुत्र के साथ जो कियाऔर पुत्र को पिता घटना के साथ 11 जुलाई रात्रि 8:30 बजे की चार धाम मंदिर मार्ग की घटना से पीड़ित ने जिसकी मारपीट करने वाले हिमांशु और कालू के नाम कि कालू कंचनपुर मे रहता है आवेदक थाना महाकाल पुलिस से आरोपियों के विरुद्ध सख्त सख्त कार्रवाई करने की मांग की है फरियादी ने बताया कि मोटरसाइकिल से जाते-जाते कालू ने कहा है कि अगर पुलिस के पास जाकर हमारी रिपोर्ट करेगा तो तेरे लिए अच्छा नहीं होगा यह जानकारबघे गुटाली बघेल और उनके पुत्र अनिल बघेल ने थाना महाकाल से न्याय कि गुहार लगाई
Comments
Post a Comment