वीर बाबा लख्खी शाह बंजारा जी के 447 वा जन्मोत्सव पर सभी सामाजिक बन्धुओं को हार्दिक शुभकामनाएं साथ ही मैं रमेश सिंह इस अवसर पर अपने सम्बोधन में इतना ही सन्देश देना चाहता हूं कि समाज में भाई चारा क़ायम रखें अपने व्यक्तिगत स्वार्थों से ऊपर उठकर सोचने की जरूरत है अगर हम सभी सामाजिक बन्धु संगठित होकर रहैगे तो समाज में फिर एक नया इतिहास को बना सकते हैं लड़ाई झगडे क्या रख्खा है इन सब में अपना और सभी सामाजिक बन्धुओं का रिश्तों नाते का हनन हो रहा है अगर कानून में सजा का प्रवधान है मगर कुछ लोगों ने कानून को अपने हाथों में लेकर व्यक्तिगत रूप से समाज में तनाव, द्वेष निमंत्रणों को हथियार बनाकर मांगलिक कार्यों में हस्तक्षेप किया करते हैं पर सामने आने से और बात करने से डरते हैं और लोगों को डराते हैं ऐसे में समाज में सद्भावना भाई चारा क़ायम करने में दिक्कत होती हैं
फिर भी हमें विश्वास है कि
फरीदा बुरे दा भला कर
गुस्सा मन ना रंगाए
संगत और पंगत परम्परा में रहकर सामाजिक दशा और दुर्दशा को वदलाव करने की आवश्यकता है
गुटबाजी मैं रहकर सामाजिक और मांगलिक कार्यों, और मोत म्यैत जेसे मार्मिक मैं अपनी उपस्थिति दर्ज कराए
ना की भागकर समस्याएं पैदा कर समाज को बदनाम नहीं करै
समाज में सभी से मिलकर बनी है इस एकता के सूत्र को जिंदा रहने दो और भाई चारा क़ायम करने में अपना योगदान दें
स रमेश सिंह
अध्यक्ष बाबा लख्खी शाह बंजारा समाज भोपाल 🙏🌹🙏
Comments
Post a Comment