मियाँगंज(उन्नाव) आसीवन थाना क्षेत्र के उन्नाव सण्डीला मार्ग पर मकबूल खेड़ा गांव के समीप बाइक एवं वैगनआर कार में जोरदार भिड़न्त हो गई जिसमें बाइक सवार युवक के साथ साथ कार सवार युवक भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएससी मियाँगंज भिजवाया जहाँ गम्भीर हालत के चलते एक को ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उन्नाव सण्डीला मार्ग पर स्थित मकबूलखेड़ा गांव में हनुमान मन्दिर के समीप बाइक सवार युवक राहुल पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष निवासी कस्बा हैदराबाद आसीवन सामने से आरही वैगनआर कार में जा भिड़ा जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार राहुल उछलकर कार का आगे का शीशा तोड़ते हुवे बाई शीट पर बैठे कार सवार मान सिंह पुत्र भोलाराम उम्र 28 वर्ष निवासी नयाखेड़ा बारीथाना के ऊपर जा गिरा जिससे मान सिंह भी घायल हो गया सूचना पर पहुँची आसीवन पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र मियाँगंज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को गम्भीर देखते हुवे ट्रामासेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया ज्ञात हो कि राहुल अपने घर से मियाँगंज चौराहा जारहा था व कार सवार मान सिंह अपने भाई जगदीश यादव के साथ उसकी ससुराल दुर्गागढ़ी थाना औरास जा रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के उन्नाव सण्डीला मार्ग पर स्थित मकबूलखेड़ा गांव में हनुमान मन्दिर के समीप बाइक सवार युवक राहुल पुत्र राकेश उम्र 20 वर्ष निवासी कस्बा हैदराबाद आसीवन सामने से आरही वैगनआर कार में जा भिड़ा जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार राहुल उछलकर कार का आगे का शीशा तोड़ते हुवे बाई शीट पर बैठे कार सवार मान सिंह पुत्र भोलाराम उम्र 28 वर्ष निवासी नयाखेड़ा बारीथाना के ऊपर जा गिरा जिससे मान सिंह भी घायल हो गया सूचना पर पहुँची आसीवन पुलिस ने घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र मियाँगंज में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद राहुल को गम्भीर देखते हुवे ट्रामासेन्टर लखनऊ रिफर कर दिया ज्ञात हो कि राहुल अपने घर से मियाँगंज चौराहा जारहा था व कार सवार मान सिंह अपने भाई जगदीश यादव के साथ उसकी ससुराल दुर्गागढ़ी थाना औरास जा रहा था।

Comments
Post a Comment