आज 23/1/19 सुबह वार्ड नम्बर 8 Sec 50 सी ब्लाक में एक Reverse Rotry Tubewell Bore का उधघाटन वार्ड पार्षद श्री मती ममता चौधरी द्वारा किया गया । यह Tubewell माननिय केंद्रीय राज्यमन्त्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर के सांसदनिधि द्वारा लगाया जा रहा हैं । इससे सी ब्लाक ,डी ब्लाक में पानी की सप्लाई होगी । जिससे गरमीओ में पानी की दिक़्क़त नहीं होगी । मुख्य रूप से सतीश फागना जी , संजीव सोम जी मंडल अध्यक्ष डबुआ , कविंदर चौधरी मण्डल अध्यक्ष नगला भाजपा , सुरेश पाठक जी , राकेश वत्स जी , सुरेश मलिक जी , रिशिपाल चौधरी जी , अवतार सिंह जी , प्रवेश मलिक जी , महेश आर्य जी , श्री निवास शर्मा जी , सुनील शर्मा जी , अतर सिंह जी , महेश गुप्ता जी , ब्रजकिशोर जी ,अभिषेक व वार्ड के सम्मानित नागरिक उपस्थित थे ।सभी ने वार्ड में हो रहे अभूतपूर्व विकास कार्यों के लिए केंद्रीय
राज्यमन्त्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर जी व वार्ड पार्षद ममता चौधरी जी का धन्यवाद किया ।
राज्यमन्त्री चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर जी व वार्ड पार्षद ममता चौधरी जी का धन्यवाद किया ।

Comments
Post a Comment