ब्रेकिंग न्यूज
बाराबंकी:- घर के ऊपर से निकले बिजली के तार की चपेट में आकर निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूर की मौत हो गई। यह मजदूर शट¨रग लगाते समय ऊपर से निकले तार की चपेट में आ गया था।
असंदरा थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी मुन्नू मियां के निर्माणाधीन मकान में बुधवार को शट¨रग का काम चल रहा था। घर के ऊपर से निकली बिजली का तार इतना नीचे था कि शट¨रग का काम करते समय एक मजदूर सत्यनाम (26) का हाथ छू गया। इससे उसकी मौके पर मरणासन्न हो गया। आनन-फानन वहां काम कर रहे ठेकेदार नीरज ने सत्यनाम को सीएचसी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। सत्यनाम भाव¨सहपुर पोस्ट खेवराजपुर असंदरा का निवासी था। सूचना पर मृतका के परिवारजन पत्नी व पुत्र दीपक, पुत्री दीपांशी आदि पहुंचे। मुखिया की मौत के बाद से परिवारजनों में कोहराम मचा हुआ था। एसएचओ बृजेश ¨सह ने बताया कि सीएचसी से मिली सूचना पर एक दारोगा को शव के पंचायतनामा के लिए भेजा गया है।
बाराबंकी से मोहित वर्मा ब्यूरो चीफ की खाश रिपोर्ट

Brijesh Yadav
ReplyDelete