बदमाशों के दनादन फायरिंग के बीच बचा टाइनी संचालक...
-मामला है लालगंज क्षेत्र का,जहाँ के तिलौरी गांव का युवक लालगंज में टाइनी शाखा चलाता है। कल देर रात युवक घर लौट रहा था इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोकने के लिए कई फायर किया,लेकिन युवक रुका नहीं,जिससे उसकी जान बच गई और वह लूटने से भी बच गया।इधर फायर की आवाज पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी पहुंच गई थी जिससे बदमाशों को मौके से भागना पड़ा।
इधर घटना की सूचना के बाद लालगंज की तेजतर्रार पुलिस को मौके पर पहुंचने में घण्टों लग गया।
ताबड़तोड हत्या से कांप उठा प्रतापगढ
24 घंटे मे दो व्यवसाइयों की हुई हत्या,अब तक पुलिस के हाथ नाकामी
*प्रतापगढ- आखिर प्रतापगद के माथे से कब मिटेगा अपराधगढ़ का निशान।बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में अब पूरी तरह प्रशासन निर्बल दिखाई देने लगा है।वही अपराधी भी ताबड़तोड घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहें है।मार्बल व्यवसाई के हत्या के 24 घंटे नही बीते कि ढ़ाबा संचालक की हात्या कर दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।जनपद प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। जिले को अपराध हो या भ्रष्टाचार ने पूरी तरह से जकड़ लिया है।प्रशासन की कड़ी कार्रवाई महज साधारण लोगो तक ही सीमित नजर आ रही है। जिले में सड़क से लेकर सरकारी खजाने की लूट की जैसे होड़ लगी है वैसे ही आम आदमी की हत्या के साथ ही वर्दी पर भी गोलियां चल रही है।प्रशासन की पंगुता से आम लोगों की नींद उड़ गई है।*
-मामला है लालगंज क्षेत्र का,जहाँ के तिलौरी गांव का युवक लालगंज में टाइनी शाखा चलाता है। कल देर रात युवक घर लौट रहा था इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोकने के लिए कई फायर किया,लेकिन युवक रुका नहीं,जिससे उसकी जान बच गई और वह लूटने से भी बच गया।इधर फायर की आवाज पर मौके पर भारी संख्या में भीड़ भी पहुंच गई थी जिससे बदमाशों को मौके से भागना पड़ा।
इधर घटना की सूचना के बाद लालगंज की तेजतर्रार पुलिस को मौके पर पहुंचने में घण्टों लग गया।
ताबड़तोड हत्या से कांप उठा प्रतापगढ
24 घंटे मे दो व्यवसाइयों की हुई हत्या,अब तक पुलिस के हाथ नाकामी
*प्रतापगढ- आखिर प्रतापगद के माथे से कब मिटेगा अपराधगढ़ का निशान।बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने में अब पूरी तरह प्रशासन निर्बल दिखाई देने लगा है।वही अपराधी भी ताबड़तोड घटनाओं को अंजाम दे कर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहें है।मार्बल व्यवसाई के हत्या के 24 घंटे नही बीते कि ढ़ाबा संचालक की हात्या कर दूसरी घटना को अंजाम दे दिया।जनपद प्रशासन पूरी तरह फेल साबित हो रहा है। जिले को अपराध हो या भ्रष्टाचार ने पूरी तरह से जकड़ लिया है।प्रशासन की कड़ी कार्रवाई महज साधारण लोगो तक ही सीमित नजर आ रही है। जिले में सड़क से लेकर सरकारी खजाने की लूट की जैसे होड़ लगी है वैसे ही आम आदमी की हत्या के साथ ही वर्दी पर भी गोलियां चल रही है।प्रशासन की पंगुता से आम लोगों की नींद उड़ गई है।*

Comments
Post a Comment