Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2020

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को हुआ कोरोना संक्रमण। आई कोरोना पॉजिटिव।

कानपुर देहात के पुलिस अधीक्षक को हुआ कोरोना संक्रमण।   आई कोरोना पॉजिटिव। लक्षण के संदेह के चलते एसपी ने कराई थी अपनी जांच । पुलिस अधीक्षक आवास में हुए होम क्वारन्टीन। संपर्क में आने के चलते आईजी कानपुर मोहित अग्रवाल भी हुए होम क्वारन्टीन बृजेश काण्ड की जांच करने के दौरान एसपी अनुराग वत्स के संपर्क में आये थे आईजी मोहित अग्रवाल। संपर्क में आए अधिकारियों और कर्मचारियों की जांच शुरू। पुलिस अधीक्षक को कोरोना होने पर कानपुर देहात पुलिस महकमे में मचा हड़कम्प। उनके संपर्क में रहने वाले चार लोगों को भी किया गया क्वारंटाइन। जिलाधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह ने दी सूचना। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ की कानपुर से रिपोर्ट

मूसानगर पुलिस ने 8.66 कुन्तल सिंथेटिक खोया किया बरामद खाद्य विभाग था अंजान

मूसानगर पुलिस ने 8.66 कुन्तल सिंथेटिक खोया किया बरामद खाद्य विभाग था अंजान  अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की कानपुर देहात जनपद मे रक्षाबंधन पर्व पर तैयार हो रहा मीठा जहर, पूर्व मे भी हो चुकी है बडी कार्यवाही आखिर किसके इसारे पर हो रहा था इतना बडा कारोबार  कानपुर देहात 30 जुलाई भारी तादाद में पुलिस ने बरामद किया सिंथेटिक खोया, बताते चले जनपद  के नगर पंचायत मूसानगर के  मूसानगर बांगर में विनोद माली के घर में पवन गुप्ता द्वारा किराए में लेकर पिछले काफी समय से  खोये की भट्टी संचालित थी जोकि रिफाइंड अखाद्य सामग्री के द्वारा  कुंटलो की तादाद में  खोया बनाया जा रहा था,जिसमे रात्रि गश्त के दरमियान (एसआई) कृपाल सिंह को मुखबिर की सूचना पर चल रहे अवैध रूप से बिना परमिशन के खोया की भठ्ठी संचालित  मिली जिसे पुलिस ने   दबिश  के दौरान  मौके पर 2 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया,  तथा भारी तादाद पर रिफाइंड व अखाद्य सामग्री का बनाया हुआ खोया भी  बरामद किया, थाना प्रभारी रजनीश सिंह चौहान एसआई कृपाल सिंह, एसआई भारत सिंह,  एसआ...

कानपुर देहात

जनपद कानपुर देहात      आज दिनांक 30.07.2020 को रिजर्व-पुलिस-लाइन्स कानपुर देहात में आयोजित रिक्रूट आरक्षियों के दीक्षांत परेड समारोह के अवसर पर श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात व समस्त क्षेत्राधिकारी एवं अन्य पुलिस अधि0गण द्वारा आरक्षियों को पुलिस विभाग में उनके कर्तव्य और दायित्वयों का बोध कराते हुये सत्यनिष्ठा की शपथ दिलायी, इस दौरान प्रशिक्षुओं के अविभावक व अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर  मंडल report

श्रीमान जी आज दिनांक 30/7/ 2020 को अभियुक्त रईस पुत्र जलील खान निवासी उस्मान गंज थाना सादाबाद जनपद हाथरस को 20 पौआ देसी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई एस आई डिप्टी सिंह कस्बा इंचार्ज सादाबाद

श्रीमान जी आज दिनांक 30/7/ 2020 को अभियुक्त रईस पुत्र जलील खान निवासी उस्मान गंज थाना सादाबाद जनपद हाथरस को 20 पौआ देसी शराब नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्रवाई की गई एस आई  डिप्टी सिंह कस्बा इंचार्ज सादाबाद

शमशाबाद ब्रेकिंग

शमशाबाद ब्रेकिंग इस वक्त की सबसे बड़ी खबर शमशाबाद ब्लॉक से शमशाबाद इरादत नगर रोड स्थित लुहारी मंदिर के पास की घटना शमशाबाद इरादत नगर रोड लोहारी मंदिर के पास एक अज्ञात व्यक्ति का सव मिलने से सनसनी फैल गई हमारे संवाददाता ने लोगो से पूछ कर जानकारी ली लोगों का यह कहना है इस व्यक्ति ने अपनी आत्महत्या फांसी का फंदा लगाकर के की है ऐसा प्रतीत होता है अभी तक उस सब की कोई सुराग नहीं मिला है सुबह गांव लोगो को पता लगा तो वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई और तुरंत ही पुलिस प्रशासन को सूचना दी पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सबको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है शमशाबाद से तेजपाल कश्यप की रिपोर्ट

चित्रकूट बरगढ से स्टेशन गेट के पास पटरी के किनारे बैठे युवक को ट्रक ने अनियंत्रित होकर रौंदा

खबर चित्रकूट बरगढ से स्टेशन गेट के पास पटरी के किनारे बैठे युवक को ट्रक ने अनियंत्रित होकर रौंदा और रौदने के बाद भागने की कोशिश ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार घायल श्यामलाल आरख रेलवे  विभाग का रिटायरमेंट कर्मचारी था बरगढ़ स्टेशन के पास पुलिया में 2 लोग बैठे थे बरगढ़ बाजार की तरफ से तेज रफ्तार से आ रहा ट्रक ने रौंदा बरगढ मोड चौराहे पर तैनात पुलिस बल ने धर दबोचा  आनन फनन ले जाया गया हास्पीटल ✍️✒️🎤🇳🇪✍️✍️✍️✍️घटना लगभग शाम  6 बजे की है ✍️🇳🇪🎤✒️✒️डी लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देवकुमार की खास खबर✍️✒️🎤🇳🇪✍️              8303632206

फर्रुखाबाद

सांसद के अत्याचारों से परिवार पलायन को मजबूर, पीड़ित परिवार को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां  फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत खुलेआम दबंगों को संरक्षण दे रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। तथा पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने की योजना बना रहा है। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव मगटई  निवासी रामसनेही पुत्र परमेश्वरी दयाल अपनी गाटा संख्या 28 में दीवार की सुरक्षा हेतु पुरानी दीवार पर चिनाई करवा रहे थे।जिसे गांव के कुछ दबंगों ने बीती 10 जुलाई को रात्रि के 10 बजे गिरा दिया। तथा मौके पर सीमेंट व सरिया चोरी कर ले गए थे।पीड़ित ने दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।दबंग आरोपी सांसद से सांठगांठ कर पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। सांसद ने इसी घटनाक्रम में मौके पर पहुंचे थे। तथा राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल से सांसद ने जानकारी ली।जिस पर राजस्व कर्मियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष अपने गाटा संख्या में ही निर्माण करा रहा है। कोई अवैध कब्जा नहीं कर रहा है। जिसकी जांच आख्याएं भी पीड़ित प्रस्तुत कर चुका है। दबंगों का संख्या बल अधिक होने के कारण सांसद ने ...

दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला में दिखाया स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व। प्रषांत कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर।

प्रेस विज्ञप्ति दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला में दिखाया स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व। प्रषांत कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर। सी.आर.सी गोरखपुर में 20 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत  सी.आर.सी गोरखपुर ने ई-परामर्ष श्रृंखला 18 का आयोजन किया। जिसमें अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर, श्री प्रषांत कुमार श्रीवास्तव जी मुख्य वक्ता के रूप में अपना विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है। एक तरफ सी.आर.सी गोरखपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रांगण में सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर सफाई किया तो दिव्यांग बच्चों ने आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। दिव्यांग छात्रों ने अपनी चित्रकला में सफाई के महत्व को जीवंत कर दिया। आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की अध्यक्षा प्रों. ऊशा सिंह, विभागाध्यक्ष ललित कला एंव संगीत विभाग, गोरखपुर विष्वविद्यालय ने ओमराय मानसिक मंदता को प्रथम विजेता, श्रेयांष सिंह, व...

बीपीमिश्र गोरखपुर

सपा का एक प्रतिनिधिमंडल खजनी विधानसभा के कूरी बाजार में बेलदार समाज के बच्चे के मुण्डन संस्कार में डीजे बजाने पर कूरी चौकी इंचार्ज के नेतृत्व में हुए पुलिसिया तांडव,जिसमें पूलिस द्वारा महिलाओं व बच्चों को पीटकर घायल कर दिया गया था तथा उन लोगों पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था वहां पहुचकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने घटना की जानकारी लिया नेताओं ने कहा कि बेलदार समाज पर हुए बर्बर अत्याचार पर बरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर से मांग है कि दोषी चौकी इंचार्ज समेत मारपीट में शामिल पुलिस कर्मियों पर कार्यवाही हो।  प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से सपा जिला अध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव रजनीश यादव प्रहलाद यादव अखिलेश यादव रुपावती बेलदार राजाराम चौहान मैना भाई शैलेंद्र कुमार यादव जयराम यादव खरभान यादव दीपक यादव सोमनाथ यादव अभिषेक यादव संदीप यादव चंद्रदीप मिश्रा आदि मौजूद रहे

गोरखपुर में अपहरण के बाद हुए हत्या के विरोध में कांग्रेसी पार्टी का गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना उत्तर प्रदेश में जंगलराज चरम पर :निर्मला

प्रकाशनार्थ   गोरखपुर में अपहरण के बाद हुए हत्या के विरोध में कांग्रेसी पार्टी का गांधी प्रतिमा के समक्ष धरना   उत्तर प्रदेश में जंगलराज चरम पर :निर्मला  गोरखपुर में 14 वर्ष के बालक बलराम के अपहरण के बाद उसकी हत्या हो जाने पर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान नेतृत्व में गांधी प्रतिमा पर धरना प्रदर्शन किया गया तथा राज्यपाल महोदय को ज्ञापन  दिनेश कुमार उप निरीक्षक एलआईयू के माध्यम से भेजा गया धरना के दौरान जिला अध्यक्ष निर्मला पासवान ने कहा प्रदेश में हत्या लूट बलात्कार घटनाएं बढ़ती जा रही हैं अपराधियों के हौसले बुलंद हैं इस सब के बाद उत्तर प्रदेश की सरकार मूकदर्शक बनकर देख रही है तो देश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है पुलिस अपराधियों को पकड़ने में नाकाम है पुलिस पर खुद ही हमले हो रहे हैं पुलिस पोयम सुरक्षित नहीं है वह जनता की सुरक्षा क्या करेगी गोरखपुर में 14 वर्षीय बालक बलराम का अपहरण और उसके बाद एक करोड रुपए की फिरौती की सूचना पुलिस को रहते हुए भी  पुलिस अपराधियों को पकड़ नहीं पाई जिसका परिणाम उस लड़के की हत्या कर दी गई मुख्यमंत्री ...

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सीटी से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के प्रतिनिधि व जिला

समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल एसपी सीटी से जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी के प्रतिनिधि व जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल यादव एडवोकेट के नेतृत्व में मिलकर पार्षद सौरभ विश्वकर्मा के उपर हो रहे पुलिसिया उत्पीडन के संबंध में निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने की मांग किया  जिला उपाध्यक्ष मुन्नी लाल यादव एडवोकेट ने कहा कि वार्ड नंबर 63 मिर्जापुर के पार्षद सौरभ विश्वकर्मा द्वारा एक विधवा महिला सुनीता अग्रहरी का जलकल का कनेक्शन अपनी नैतिक जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए कराने पर खुन्नस खाए सत्ताधारी दल के नेताओं द्वारा उसके लड़के अश्वनी अग्रहरि जो अपनी मां को अक्सर उत्पीड़न किया करता है उससे मनगढ़ंत आधार पर स्थानीय थानेदार से मुकदमा पंजीकृत कराया गया है जो गलत है तथा सत्ताधारी दल के हनक व धमक से पार्षद का लगातार उत्पीड़न हो रहा है जिसे रोकना आवश्यक है प्रतिनिधि मंडल में जिला उपाध्यक्ष मुन्नीलाल यादव एडवोकेट अखिलेश यादव सुनील सिंह चन्दन विश्वकर्मा कपिल मुनि यादव सतीश त्रिपाठी नौशाद अहमद राहुल यादव मैना भाई संजय विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर को ले डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश

कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर को ले डीएम ने की बैठक, दिए निर्देश प्रतिदिन किये जा रहे हैं 300 एंटीजेन टेस्ट 200 बेड का होगा डेडिकेटेड कोरोना वार्ड जिला में 350 ऑक्सिजन सिलिंडर है उपलब्ध मो सज्जाद बिहार ब्यूरो दरभंगा. 28 जुलाई. जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने मंगलवार को अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में कोरोना संबंधी तैयारियों की समीक्षा बैठक की. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन, जिला स्वास्थ्य समन्वयक एवं डीएमसीएच के अधीक्षक से जिले में कोरोना संक्रमण संबंधी आइसोलेशन बेड, कोरोना डेडिकेटेड, ऑक्सीजन सिलेंडर, वेंटिलेटर आदि की संख्या एवं स्थिति की जानकारी ली। कोरोना के उपचाराधीन मरीज़ों के इलाज के लिए डीएमसीएच में 100 बेड का आइसोलेशन डेडिकेटेड कोरोना वार्ड तथा बेनीपुर एवं बिरौल अनुमंडल अस्पताल में 50-50 बेड वाला कोरोना वार्ड तैयार करने का निर्देश दिया। अस्पतालों में 350 ऑक्सीजन सिलेंडर कराया उपलब्ध बैठक में सिविल सर्जन डॉ संजीव कुमार सिन्हा द्वारा बताया गया कि जिले में 350 ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध हैं, जिन्हें जिले के विभिन्न अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वितरित किया जा रह...

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार दो ग्रामीणों की मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार दो ग्रामीणों की मौत   फर्रुखाबाद:(राजेपुर प्रतिनिधि) अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सबार दो युवकों की मौत हो गयी| सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया| पुलिस ने दोनों के शवों को लोहिया अस्पताल भेजा है| थाना कमलागंज क्षेत्र के ग्राम सवासी कड़हर सिंघिरामपुर निवासी 30 वर्षीय संतराम पुत्र गंगाराम के साथ एक ग्रामीण और बैठा था| थाना राजेपुर क्षेत्र के ग्राम पट्टीदारापुर के निकट एक अज्ञात नें उनके जोरदार टक्कर मार दी| जिससे दोनों की मौत हो गयी| पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी भेज दिया| थाने के दारोगा रमाशंकर नें दोनों की मौत की पुष्टि की |

समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी शिवपाल सिंह यादव युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अनूप पाण्डेय राजा के कार्य की कुशलता देखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव जी की सँतुति पर प्रदेश अध्यक्ष दिनेश सिंह यादव जी ने सैदापुर निवासी अनूप पाण्डेय राजा पुत्र श्री राम सागर पाण्डेय को प्रदेश सचिव नामित किया जिससे प्रसपा कार्यकर्ता में खुशी की लहर दौड़ पड़ी प्रदेश सचिव बनने के बाद जिलाध्यक्ष रमाशंकर यादव पूर्व जिलाध्यक्ष फरहत अब्बास गिरीश वर्मा सूर्य प्रकाश तिवारी अतुल वर्मा सचिन यादव राहुल शुक्ला डाक्टर एम मी यादव तारावती राजभर प्रेम निषाद वीरेंद्र कुमार श्रीश पाठक अनेकों ने बधाई दी

2000 ईट एवं 10 बोरी सीमेंट

आदरणीय गायत्री गंगा परिवार से मुझे अधिकृत किया गया है कि पीड़ित परिवार को 2000 ईट एवं 10 बोरी सीमेंट बुकना पुर गांव में शर्मा परिवार में पहुंच जाएगा

औरैया

औरैया 25 जुलाईआज  जिलाधिकारीऔरैया श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र नगर औरैया के मुहल्ला रुहाई व ठठराई तथा आवास विकास में भ्रमण कर हाट-स्पाट क्षेत्र की बैरीकेटिंग कर सैनीटाइज कराया गया तथा लोगों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत घर से अनावश्यक बाहर न निकलने, मास्क लगाने व पूर्णतः सावधानी बरतने की अपील की गई। महोदय द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट

बीपीमिश्र गोरखपुर

पत्रकारों की सुरक्षा पर गंभीर पूर्वक विचार करे सरकार- ऑल इंडिया हुमन राइट्स की तरफ से डिजिटल सभा का आयोजन नगर स्थित प्रदेश कार्यालय पर आयोजित किया गया एवं अपने अपने घरों आदि स्थानों मे रहकर ऑनलाइन  दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी तथा पत्रकारों के प्रति सरकार को सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध किया गया।  इस अवसर पर जिलाध्यक्ष मो रज़ी एवं समस्त प्राधिकारियों द्वारा   गाजियाबाद के पत्रकार विक्रम जोशी की बदमाशों द्वारा वाली गोली मारकर हत्या की जाने की कड़ी शब्दों में निंदा की गई वही ऑल इंडिया ह्यूमन राइट्स की तरफ से जिला मीडिया प्रभारी शहाब मो हुसैन ने कहा कि आज पत्रकारों पर हो रहे हमले सरकार की चूक को दर्शाते हैं साथ ही साथ प्रदेश में हर तरफ गंभीर अपराधों की समस्या में वृद्धि आ गई है जिसे सरकार को कड़े कदम उठाने की जरूरत है। जिससे अपराधियों का मनोबल ध्वस्त होगा।  जिलाध्यक्ष मो रज़ी  ने कहा कि उत्तर प्रदेश में पत्रकारो पर जो कि देश के चौथे स्तंभ हैं उनके ऊपर प्राणघातक हमला होना इसके पीछे सुरक्षा की दृष्टि से इस पर  सवाल खड़ा करता है साथ ही साथ उन्होंने ...

लॉक डाउन

लॉक डाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर औरैया पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही - आज दिनांक- 25.07.2020 को पुलिस अधीक्षक  औरैया सुश्री सुनीति के निर्देशानुसार जनपद में उ0प्र0 सरकार द्वारा घोषित लाकडाउन एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के विभिन्न चौराहों,बाजारों आदि में पैदल गस्त कर लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई तथा लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की गई। जनपद में की गई कार्यवाही का कुल विवरण - 1. दो पहिया वाहनो का चालान – 190  व 01 सीज 2. चार पहिया वाहनों का चालान –  22 3. बिना मास्क के कुल 325 व्यक्तियों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही  4. लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 25 व्यक्तियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी । अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट

जनपद कानपुर देहात।

-----🇮🇳 प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 25.07.2020          थाना मंगलपुर  दिनांक 24.07.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 541/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियुक्त शिवा सिंह गौर उर्फ पल्हर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  थाना भोगनीपुर  दिनांक 24.07.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 357/2020 धारा 13 जुआ अधिनियम में अभियुक्तगण आजाद अली आदि 02 नफर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  थाना रसूलाबाद दिनांक 24.07.2020 को थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 551/2020 धारा धारा 188/269 भादवि व 3 महामारी अधि0 व 51 आपदा प्रबन्धन अधि0 में अभियुक्त अरविन्द को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।  धारा 151 द0प्र0सं0 दिनांक 25.07.2020 को जनपदीय पुलिस रसूलाबाद 07, शिवली 02, अकबरपुर 08, मूसानगर 05, सिकन्दरा 01, भोगनीपुर 06, मंगलपुर 11, डेरापुर 07, गजनेर 09, सट्टी 05 अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।

औरैया 25 जुलाई

औरैया 25 जुलाई को कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत उत्तर प्रदेश शासन द्वारा घोषित लॉक डाउन का पालन कराने हेतु जनपद में पुलिस अधीक्षक  औरैया सुश्री सुनीति के निर्देशानुसार समस्त क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी/थानाध्यक्षों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में पैदल गस्त कर लोगों को घरों में रहने, बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग करने, आपस में सामाजिक दूरी बनाये रखने व भीड़ एकत्रित न करने की अपील की गई। अनावश्यक काम से घूम रहे लोगों पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गई। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो ची फ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट

सांसद आवास/कार्यलय के समीप का मामला प्रतापगढ़ विकास मंच ने धरने की दी चेतावनी

ज़िले में हो रही गौकशी प्रतापगढ़ के लिए शर्म की बात - प्रताप विक्रम सिंह "आशु" सांसद आवास/कार्यलय के समीप का मामला प्रतापगढ़ विकास मंच ने धरने की दी चेतावनी प्रतापगढ़ जिले के भुपियामऊ कटरा स्थित एटियल फैक्टरी के ग्राउंड में हो रही गोकशी का मामला सामने आया है, सांसद आवास/कार्यालय के समीप पुलिस के नाक के नीचे हो रही गोकशी लोगो को हिला के रख दी, ज़िले के सामाजिक संगठन प्रतापगढ़ विकास मंच के संरक्षक प्रताप विक्रम सिंह आशु अपनी टीम के साथ पूरे मामले में सक्रीय नज़र आये, मीडिया को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरह से गोकशी का मामला सामने आया है ये ज़िले के लिए शर्म की बात है ,उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए ज़िले के नेताओं को भी कटघरे में खड़ा किया उन्होंने बताया कि पुलिस का ये कहना कि दोषियों को छुड़ाने के लिए सांसद के मीडिया प्रभारी का फोन आया था और सत्ताधारी दल  का बहुत देर तक इस घटना से खुद को दूर रखना किसी बहुत बड़े साजिश की ओर इशारा करता है उच्च स्तरीय न्यायिक जांच होने पर कई बड़े नाम का भी खुलासा हो सकता है, प्रताप विक्रम आशु ने भाजपा पे निशाना साधते हुए कहा कि हिंदुओं के प्रति ...

आॅंखों की सुरक्षा में लापरवाही पड़ सकती है भारी । डाॅं. रजत कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय गोरखपुर।

प्रेस विज्ञप्ति आॅंखों की सुरक्षा में लापरवाही पड़ सकती है भारी । डाॅं. रजत कुमार, चिकित्सा अधीक्षक, सीतापुर नेत्र चिकित्सालय गोरखपुर।  सी.आर.सी गोरखपुर दिव्यांगजनों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लगातार ई-परामर्ष श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। आज उसी कड़ी मंे  “आॅंखें है अनमोल“ नामक ई-परामर्ष श्रृंखला 16 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि डाॅ. रजत कुमार जी ने आॅंखों की सुरक्षा से संबंधित सामान्य से सामान्य जानकारी पूर्वांचल के लोंगों तक पहुंचाई । डाॅ. साहब ने सामान्य रूप से रक्तचाप और मधुमेह के रोगियों को आॅंखों के प्रति विषेश सावधानी बरतने की सलाह दी। नेत्र चिकित्सा विज्ञान में आयी नयी तकनीकि के बारे में चर्चा करते हुए डाॅ. रजत ने कहा कि आज नवीन तकनीकि से आॅंखों की देखभाल कर पाना ज्यादा आसान हो गया है। वर्तमान समय कोविड़ 19 के नकारात्मक प्रभाव की वजह से विद्यालय बंद है और कक्षाएं आॅन लाइन माघ्यम से संचालित करायी जा रही है। इसकी वजह से लम्बे समय तक बच्चों को मोबाइल अथवा लैपटाॅप स्क्रीन के सामने बैठना पड़ रहा है जो दृश्टि को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर रहा है। इसके लिए डाॅ. रजत ने अभिभावको...

बीपीमिश्र गोरखपुर

प्रकाशनार्थ दिनांक:_25/07/2020 बकरीद की नमाज घरों में अदा करें समय की यही मांग: शमशाद आलम (एडवोकेट) ईद उल अजहा (बकरीद) का त्यौहार 1 अगस्त को मनाया जाएगा। सभी मुस्लिम भाइयों से निवेदन है कि ईद उल अजहा यानी बकरीद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा करें। जिस तरह से ईद उल फितर ईद की नमाज घरों में अदा की गई थी। राष्ट्रीय मानवाधिकार संघ _भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) व हाजी वजीर वेलफेयर फाउंडेशन के संस्थापक शमशाद आलम (एडवोकेट) ने कहा कि मैं मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वह लाक डाउन का पूर्ण रुप से पालन करें और सरकार द्वारा जारी निर्देशों का भी पालन करें। ताकि हम इस वैश्विक महामारी कोरोना में भी बकरीद का त्यौहार खुद को और समाज को सुरक्षित रखते हुए मना सकें। साथ ही उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लोगों से अपील की और कहा कि बकरीद में  जानवरों की कुर्बानी पर विशेष ध्यान रखा जाए कि जानवरों की कुर्बानी पर पाबंदी है उसके रबारी ना की जाए और जानवरों की कुर्बानी खुले स्थान पर ना किया जाए, इस संबंध में भी सरकार ने जो निर्देश जारी किए हैं उसका पालन किया जाए। शमशाद आलम ...

सामाजिक सेवा भाव संस्थान लगा तार एक के बाद कि कर रही है आर्थिक रूप से मदद

सामाजिक सेवा भाव संस्थान लगा तार एक के बाद कि कर रही है आर्थिक रूप से मदद शुभम द्विवेदी जिला संवाददाता अयोध्या सोहावल अयोध्या रामदयाल यादव जो बड़ी गलिबपुर गाँव के रहने वाले है इनका  घर 22 जुलाई को तेज आंधी और बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया  रामदयाल यादव जो कि मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं इनके 6 बच्चे हैं  लॉक डाउन की वजह से इनको बहुत कम ही काम मिल रहा है इनका गुजारा बस राम भरोसे किसी तरह चल रहा है घर क्षतिग्रस्त होने से और बारिश की वजह से  बच्चो को कमरे में भीगते हुए किसी तरह अपना रात काट रहे हैं इस दुखद परिस्थिति को देखते हुए संस्थान की तरफ से सीमेंट चद्दर दी गई ओर कुछ दिनों बाद भाई बहन का प्यार ओर स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन है इस महान पर्व को देखते हुए बच्चों को कपड़े भी दिए गए इस कार्य मे शशांक साहू,शुभम रुद्र,रोहित रॉय,सुरेंद्र कुमार,राजन मोदनवाल,शशांक सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल परशुरामपुरी की जिला बैठक गूगल मीट ऐप के माध्यम से संपन्न हुई

विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल परशुरामपुरी की जिला बैठक गूगल मीट ऐप के माध्यम से संपन्न हुई विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बैठक का संचालन अंकुर सिंह प्रखंड संयोजक मदनापुर ने किया बैठक को संबोधित जिला मंत्री आलोक शर्मा ने किया जिसमें अखंड संकल्प दिवस स्थापना दिवस आदि कार्यक्रम की योजना रचना  बनवाई बजरंग दल स्थापना दिवस की चर्चा हुई निम्न बिंदुओं पर बैठक को संबोधित किया जिला मंत्री के द्वारा बैठक में मदनापुर प्रखंड कि कुछ नवीन जिम्मेदारी की घोषणा की जिसमें राघवेंद्र सिंह विहिप उपाध्यक्ष, धीरज शर्मा उपाध्यक्ष, अभिषेक सिंह सह संयोजक बजरंगदल, संदीप सिंह सह गौरक्षा प्रमुख  तिलहर नगर में यशित रस्तोगी नगर सुरक्षा प्रमुख,नेहाल सागर नगर मिडिया प्रभारी सभी को नई जिम्मेदारी मिलने की शुभकामनाएं दी हिंदुत्व काम करने की प्रेरणा दी बैठक में उपस्थित जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद आलोक शर्मा मदनापुर प्रखंड संयोजक अंकुर सिंह प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद बालेश्वर सिंह मिर्ज़ापुर नगर संयोजक रजत गुप्ता तिलहर नगर संयोजक रोहित पाल तिलहर प्रखंड संयोजक पियूष ठाकुर शिवम गुप्ता आदि लोग बैठक में मौजूद रहे

कोरोना संकट अम्बेडकर नगर

कोरोना संकट अम्बेडकर नगर जनपद को अपने जद में जकड़ता जा रहा है।एक बार फिर जनपद वासी कोरोना वायरस की चपेट में तेजी से आ रहे हैं।जिला अस्पताल,मेडिकल कॉलेज, जिला अधिकारी कार्यालय,जिला बंदोबस्त अधिकारी कार्यालय सहित कई स्थानों पर कोरोना वायरस की उपस्थिति के बाद भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय अटल भवन में आयोजित मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन के निधन पर श्रद्धांजलि सभा में आए पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा की पहल पर आई स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एक एक कर सभी का सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए भेजा था।शुक्रवार को देर शाम आए जांच रिपोर्ट में जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के हाजीपुर   गांव के भाजपा कार्यकर्ता अनुभव पटेल पुत्र बलराम वर्मा उम्र 24बर्ष को कोरोना संक्रमित पाया गया है। भाजपा जिला अध्यक्ष कपिल देव वर्मा को प्राप्त हुए रिपोर्ट के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष ने शनिवार को जिला कार्यालय को सिनेटाईज कराकर जिला कार्यालय में पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़े सीमित पदाधिकारियों के अलावा आम जन का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है।उपरोक्त विषयक जानकारी जिला मीडिया प्...

उन्नाव लॉक डाउन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए

उन्नाव लॉक डाउन जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशों का पालन करते हुए   उन्नाव कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा मय फोर्स  के साथ शहर के बड़े  चौराहे पर में गश्त कर लोगों को सतर्कता से पालन कराने हेतु मास्क न लगाएं हुए लोगों को कड़ाई से मास्क लगाने को कहा  लोगों से अपील की गई बीना आवश्यकता के घर से ना निकले

ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट

ब्रेकिंग न्यूज़ चित्रकूट टीआई घनश्याम पांडेय व टी एस आई योगेश कुमार ने संयुक्त रूप से ट्रफिक चौराहे पर लगाया चेकिंग। बिना हेलमेट व बिना मास्क के जा रहे लोगो का काटा चालान। लॉकडाउन पर लोगो को कर रहे जागरूक

पुलिया अमानपुर से सर्ब मानव सेवा संस्थान को जिला अध्यक्ष विपिन कुमार जी को सूचना

खबर चित्रकूट बेड़ी पुलिया अमानपुर से सर्ब मानव सेवा संस्थान को जिला अध्यक्ष विपिन कुमार जी को सूचना मिली की अमानपुर में गोवंश मरी पड़ी हुई हैमेन रोड तक बहुत से गाड़ी मोटर ट्रक निकलते हैं और बहुत से अधिकारियों की गाड़ियां भी निकलती है किसी भी अधिकारी की नजर गो वंश के ऊपर नहीं पड़ी है कुछ जिंदा रोड में बैठी रहती हैं और कुछ मर जाती हैं मैं आग्रह करता हूं चित्रकूट के माननीय शेषमणि पांडे जी से कि इन अन्ना जानवरों को गौशालाओं में भेजने का कष्ट करें और जिन गौशालाओं में व्यवस्था नहीं है वहां की व्यवस्था करवाई जाए सबसे बड़ी गलती व सचिव की प्रधान जी की है और सफाई कर्मियों गौशालाओं की सफाई तक नहीं होती है सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए आये दिन गोबंशो की हत्या हो रही है चित्रकूट जिले में रोक नहीं लग पा रही है लापरवाही से गोबंश की हत्या की जा रही है✒️🇳🇪🎤✍️✍️✍️✍️ डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देवकुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ 8303632206

ब्रेकिंग बिल्हौर

ब्रेकिंग बिल्हौर बिल्हौर थाना क्षेत्र के उत्तरीपुरा कस्बा चौकी इंचार्ज अजय पाल सिंह यादव हरि भान सिंह व राजू सिंह सनी कुंवर सिंह पुलिस कर्मियों के साथ नदिया रोड पर चलाया गया संघनन चेकिंग अभियान चेकिंग अभियान में बिना हेलमेट बिना मार्क्स के काटे गए चालान उत्तरीपुरा चौकी इंचार्ज दिखे सख्त और साथ ही सभी से अपील करते हुए कहा गया बिना हेलमेट और बिना मार्क्स के ना चलेरिपोर्ट अबधेश कुमार सिंह कानपुर

नही बक्शे जाएंगे मुजरिम

कानपुर ब्रेकिंग नही बक्शे जाएंगे मुजरिम थाना बेकनगंज अंतर्गत पुलिस ने पकड़ा मोबाइल चोर बेकनगंज बाबा स्वीटस चौराहा पर ईरिक्शा से जा रही महिला का फ़ोन लेकर भागा चोर देखते देखते दूसरी महिला ने लगाई।  भाग मिल्खा भाग वाली दौड़ छेत्रीय लोगो ने महिला को भागता देख लगाई दौड़ थोड़ी ही देर में पुलिस ने धर दबोचा मोबाइल चोर अब पुलिस की हिरासत मेंरिपोर्ट अबधेश कुमार सिंह कानपुर

चित्रकूट रिपोर्टर लवकुश सिंह क्राइम ब्यूरो की खाश रिपोर्ट

डि लाईट न्यूज गरीब की आवाज से चित्रकूट रिपोर्टर लवकुश सिंह क्राइम ब्यूरो की खाश रिपोर्ट    ✍🏻 ✍🏻 दिनांक 24 जुलाई 2020 संचारी रोग का व कोरोना संक्रमण से बचने के उपायों को बताती हुई व पोस्टर लगाती हुई सविता आशा ग्राम रामपुर कल्यानगढ़ से घर घर भ्रमण करती हैं और लोगों को समझाती हैं कि अगर हम

बीपीमिश्र गोरखपुर

प्रेस विज्ञप्ति विकासात्मक दिव्यांगता से ग्रसित बच्चों को रोजमर्रा के कामों में षामिल कर उनकी  ज्ञानेन्द्रियों को विकसित होने का अवसर दें।  यह बातें मुख्यवक्ता के तौर पर डाॅ एस मुरली कृश्णन, प्रधानाध्यापक मीनाक्षी एकेडमी आॅफ हायर एजूकेषन एंड रिसर्च, चैन्नै ने कही । अपनी बात पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि बच्चे को दैनिक क्रियाओं में षामिल करें तथा उसे अधिक-से अधिक अपना काम स्वयं करने दे ंतो निष्चय ही उसमें एक सकारात्मक बदलाव आयेगा। आज कल हर अभिभावक व्यवहारात्मक समस्या से ग्रसित बच्चों को अपने अनुसार नियंत्रित करना चाहता है जबकि उनकों बच्चे को एक सुरक्षात्मक वातावरण उपलब्ध कराना चाहिए ओर अधिकतम उसके व्यवहार को देखना चाहिए जिससे कि उसका कोई षारीरिक नुकसान न हो।  सी.आर.सी गोरखपुर दिव्यांगजनों तक जानकारी पहुंचाने के लिए लगातार ई-परामर्ष श्रृंखला का आयोजन कर रहा है। आज की 15वी ई-परामर्ष श्रृंखला में विकासात्मक दिव्यांगता वाले बच्चों मेे होने वाली  व्यवहारात्मक समस्या को लेकर थी । इस श्रृंखला का आयोजन सी.आर.सी. गोरखपुर के विकासात्मक चिकित्सा विभाग द्वारा किया गया। कार्यक्र...