औरैया 25 जुलाईआज जिलाधिकारीऔरैया श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र नगर औरैया के मुहल्ला रुहाई व ठठराई तथा आवास विकास में भ्रमण कर हाट-स्पाट क्षेत्र की बैरीकेटिंग कर सैनीटाइज कराया गया तथा लोगों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत घर से अनावश्यक बाहर न निकलने, मास्क लगाने व पूर्णतः सावधानी बरतने की अपील की गई। महोदय द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट
औरैया 25 जुलाईआज जिलाधिकारीऔरैया श्री अभिषेक सिंह, पुलिस अधीक्षक औरैया सुश्री सुनीति व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सुरेन्द्र नाथ सिंह द्वारा कन्टेनमेंट जोन क्षेत्र नगर औरैया के मुहल्ला रुहाई व ठठराई तथा आवास विकास में भ्रमण कर हाट-स्पाट क्षेत्र की बैरीकेटिंग कर सैनीटाइज कराया गया तथा लोगों से कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के द्रष्टिगत घर से अनावश्यक बाहर न निकलने, मास्क लगाने व पूर्णतः सावधानी बरतने की अपील की गई। महोदय द्वारा ड्यूटी में तैनात कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। अवधेश कुमार सिंह ब्यूरो चीफ कानपुर मंडल की औरैया से रिपोर्ट


Comments
Post a Comment