दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला में दिखाया स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व। प्रषांत कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर।
प्रेस विज्ञप्ति
दिव्यांग बच्चों ने चित्रकला में दिखाया स्वच्छता का महत्व, स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व। प्रषांत कुमार श्रीवास्तव जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर।
सी.आर.सी गोरखपुर में 20 जुलाई से 31 जुलाई 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। स्वच्छता पखवाड़े के अन्तर्गत सी.आर.सी गोरखपुर ने ई-परामर्ष श्रृंखला 18 का आयोजन किया। जिसमें अनेक प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इसी क्रम में आज जिला सूचना अधिकारी गोरखपुर, श्री प्रषांत कुमार श्रीवास्तव जी मुख्य वक्ता के रूप में अपना विचार रख रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छता हमारा सामाजिक उत्तरदायित्व है। एक तरफ सी.आर.सी गोरखपुर के अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रांगण में सामाजिक दूरी का ध्यान रखकर सफाई किया तो दिव्यांग बच्चों ने आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लिया। दिव्यांग छात्रों ने अपनी चित्रकला में सफाई के महत्व को जीवंत कर दिया। आॅनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की अध्यक्षा प्रों. ऊशा सिंह, विभागाध्यक्ष ललित कला एंव संगीत विभाग, गोरखपुर विष्वविद्यालय ने ओमराय मानसिक मंदता को प्रथम विजेता, श्रेयांष सिंह, वाणी दोश को द्वितीय तथा षैलजा सिंह को तृतीय विजेता घोशित किया।
सी.आर.सी. के निदेषक श्री रमेष कुमार पान्डेय जी की अध्यक्षता में आयोजित हुए इस कार्यक्रम के माध्यम से सी.आर.सी गोरखपुर में कोविड-19 महामारी के दौरान दिव्यांगजनों हेतु स्वछता की जरूरत को ध्यान में रखकर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। सी.आर.सी. के विषेश षिक्षा विभाग के सहायक प्राध्यापक श्री नीरज मधुकर जी, नैदानिक मनोविज्ञान विभाग के सहायक प्राध्यापक, श्री राजेष कुमार तथा पुनर्वास अधिकारी एवं सह समन्यवक श्री राजेष कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित किया। श्रवण और वाणी विभाग के सहायक प्राध्यापक तथा कार्यक्रम के समन्यवक श्री रवि कुमार जी ने कार्यक्रम का संचालन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में सह समन्यवक अरविन्द कुमार पान्डेय तथा रोबिन ने अपना सहयोग दिया। सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया गया।

Comments
Post a Comment