सामाजिक सेवा भाव संस्थान लगा तार एक के बाद कि कर रही है आर्थिक रूप से मदद
शुभम द्विवेदी जिला संवाददाता अयोध्या
सोहावल अयोध्या
रामदयाल यादव जो बड़ी गलिबपुर गाँव के रहने वाले है इनका घर 22 जुलाई को तेज आंधी और बारिश की वजह से क्षतिग्रस्त हो गया
रामदयाल यादव जो कि मजदूरी करके अपना जीवन यापन करते हैं इनके 6 बच्चे हैं लॉक डाउन की वजह से इनको बहुत कम ही काम मिल रहा है इनका गुजारा बस राम भरोसे किसी तरह चल रहा है घर क्षतिग्रस्त होने से और बारिश की वजह से बच्चो को कमरे में भीगते हुए किसी तरह अपना रात काट रहे हैं इस दुखद परिस्थिति को देखते हुए संस्थान की तरफ से सीमेंट चद्दर दी गई
ओर कुछ दिनों बाद भाई बहन का प्यार ओर स्नेह का त्योहार रक्षाबंधन है इस महान पर्व को देखते हुए बच्चों को कपड़े भी दिए गए
इस कार्य मे शशांक साहू,शुभम रुद्र,रोहित रॉय,सुरेंद्र कुमार,राजन मोदनवाल,शशांक सिंह और अन्य सदस्य उपस्थित रहे

Comments
Post a Comment