सांसद के अत्याचारों से परिवार पलायन को मजबूर, पीड़ित परिवार को मिल रही हैं जान से मारने की धमकियां
फर्रुखाबाद सांसद मुकेश राजपूत खुलेआम दबंगों को संरक्षण दे रहे हैं। जिससे पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। तथा पीड़ित परिवार गांव से पलायन करने की योजना बना रहा है। थाना मेरापुर क्षेत्र के गांव मगटई
निवासी रामसनेही पुत्र परमेश्वरी दयाल अपनी गाटा संख्या 28 में दीवार की सुरक्षा हेतु पुरानी दीवार पर चिनाई करवा रहे थे।जिसे गांव के कुछ दबंगों ने बीती 10 जुलाई को रात्रि के 10 बजे गिरा दिया। तथा मौके पर सीमेंट व सरिया चोरी कर ले गए थे।पीड़ित ने दूसरे दिन रिपोर्ट दर्ज कराई थी ।दबंग आरोपी सांसद से सांठगांठ कर पीड़ित परिवार पर ही मुकदमा वापस लेने का दबाव बना रहा है। सांसद ने इसी घटनाक्रम में मौके पर पहुंचे थे। तथा राजस्व निरीक्षक एवं लेखपाल से सांसद ने जानकारी ली।जिस पर राजस्व कर्मियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष अपने गाटा संख्या में ही निर्माण करा रहा है। कोई अवैध कब्जा नहीं कर रहा है। जिसकी जांच आख्याएं भी पीड़ित प्रस्तुत कर चुका है। दबंगों का संख्या बल अधिक होने के कारण सांसद ने पीड़ित को धमकाया और कहा कि यदि मुकदमा वापस नहीं तुम गांव में नहीं रह पाओगे। पीड़ित परिवार को दबंग अब खुलेआम जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने बताया कि यदि सांसद इसी तरह दबंगों द्वारा मेरे परिवार पर अत्याचार करवाते रहे। तो वह गांव से पलायन को मजबूर हो जाएंगे। दिलचस्प बात यह है कि सांसद जिनकी मदद कर रहे हैं वह लोग गांव की 4 बीघा चरागाह की भूमि पर कब्जा किए हुए हैं। साथ ही गांव की हड़वार व खाद के गड्ढों पर अपना पक्का मकान बनाए हुए हैं। इसके बाद भी सांसद महोदय भू माफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं।
Comments
Post a Comment