खबर चित्रकूट बेड़ी पुलिया अमानपुर से सर्ब मानव सेवा संस्थान को जिला अध्यक्ष विपिन कुमार जी को सूचना मिली की अमानपुर में गोवंश मरी पड़ी हुई हैमेन रोड तक बहुत से गाड़ी मोटर ट्रक निकलते हैं और बहुत से अधिकारियों की गाड़ियां भी निकलती है किसी भी अधिकारी की नजर गो वंश के ऊपर नहीं पड़ी है कुछ जिंदा रोड में बैठी रहती हैं और कुछ मर जाती हैं मैं आग्रह करता हूं चित्रकूट के माननीय शेषमणि पांडे जी से कि इन अन्ना जानवरों को गौशालाओं में भेजने का कष्ट करें और जिन गौशालाओं में व्यवस्था नहीं है वहां की व्यवस्था करवाई जाए सबसे बड़ी गलती व सचिव की प्रधान जी की है और सफाई कर्मियों गौशालाओं की सफाई तक नहीं होती है सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए आये दिन गोबंशो की हत्या हो रही है चित्रकूट जिले में रोक नहीं लग पा रही है लापरवाही से गोबंश की हत्या की जा रही है✒️🇳🇪🎤✍️✍️✍️✍️
डी लाइट न्यूज़ गरीब की आवाज से चित्रकूट मंडल ब्यूरो देवकुमार की खास खबर ब्रेकिंग न्यूज़ 8303632206


Comments
Post a Comment