कोतवाली तरुण से ईमानदार सब इंस्पक्टर अरविंद पटेल का ट्रांसफर होने से ग्रमीणों में जबरजस्त रोष
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
अयोध्या तरुण – पूरे सूबे में अभी जल्द 21 जुलाई को करीब 10 सब इंस्पेक्टर का फेर बदल एसएसपी साहब के द्वारा किया गया।जिसमें कई दिनों कोतवाली तरुण में रहे सब इंस्पेक्टर अरविंद पटेल का भी फेर बदल किया गया है, ईमानदार सब इंस्पेक्टर अरविंद पटेल का फेरबदल हो जाने से तरुण कोतवाली के अन्तर्गत जनता में जबरजस्त रोष दिखाई दिया।
कोतवाली तरुण के कर्मठ व ईमानदार सब इंस्पेक्टर अरविंद पटेल का फेर बदल अभी जल्द ही किया गया।जिससे कोतवाली के कई ग्रामीण जनता में काफी आक्रोश है।ग्रामीणों का कहना है कि सब इंस्पेक्टर अरविंद पटेल
के तरुण कोतवाली में आते ही थाना सब इंस्पेक्टर अरविंद पटेल, से कोतवाली तरुण में जुर्म का खात्मा हो गया। घूसखोरी हट गई
अब सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पटेल का ट्रांसफर हो जाने से जनता काफी रोष में है जनता का कहना है कि थाना तारुन कोतवाली में ऐसे ही वीर पुलिस अफसरों की जरूरत है।
,सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पटेल के रहने से जुर्म घूसखोरी क्राइम को ताला लग जाता है।
जनता का कहना है कि कोतवाली तरुण में ,सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पटेल के रहने से क्राइम करने वालो को अरविंद पटेल के नाम से डर होती है। जनता सब इंस्पेक्टर अरविंद कुमार पटेल को पुनः कोतवाली तरुण में आने की लिया बोल रही है। जनता का कहना है। एसएसपी साहब पुनः कोतवाली तरुण में अरविंद पटेल को तो बहुत अच्छा होगा

Comments
Post a Comment