विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल परशुरामपुरी की जिला बैठक गूगल मीट ऐप के माध्यम से संपन्न हुई
विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बैठक का संचालन अंकुर सिंह प्रखंड संयोजक मदनापुर ने किया बैठक को संबोधित जिला मंत्री आलोक शर्मा ने किया जिसमें अखंड संकल्प दिवस स्थापना दिवस आदि कार्यक्रम की योजना रचना बनवाई बजरंग दल स्थापना दिवस की चर्चा हुई निम्न बिंदुओं पर बैठक को संबोधित किया जिला मंत्री के द्वारा बैठक में मदनापुर प्रखंड कि कुछ नवीन जिम्मेदारी की घोषणा की जिसमें राघवेंद्र सिंह विहिप उपाध्यक्ष, धीरज शर्मा उपाध्यक्ष, अभिषेक सिंह सह संयोजक बजरंगदल, संदीप सिंह सह गौरक्षा प्रमुख तिलहर नगर में यशित रस्तोगी नगर सुरक्षा प्रमुख,नेहाल सागर नगर मिडिया प्रभारी सभी को नई जिम्मेदारी मिलने की शुभकामनाएं दी हिंदुत्व काम करने की प्रेरणा दी
बैठक में उपस्थित जिला मंत्री विश्व हिंदू परिषद आलोक शर्मा मदनापुर प्रखंड संयोजक अंकुर सिंह प्रखंड मंत्री विश्व हिंदू परिषद बालेश्वर सिंह मिर्ज़ापुर नगर संयोजक रजत गुप्ता तिलहर नगर संयोजक रोहित पाल तिलहर प्रखंड संयोजक पियूष ठाकुर शिवम गुप्ता आदि लोग बैठक में मौजूद रहे

Comments
Post a Comment