आज दिनांक 16.09.2025 को इटारसी में गुरु नानक पुरा गुरुद्वारा में गुरु नानक देव जी का ज्योति ज्योत गुरु पर्व मनाया गया इस अवसर पर स ज्ञानी जोगा सिंह , भाई अजीत सिंह जी ने शबद कीर्तन किए गए अखंड पाठ साहिब की आरम्भता दिनांक 14.09.2025 के स अमरजीत चावला जी के परिवार ने कराई और पाठ साहिब जी की समाप्ति 16.09.2025 को सभी संगत ने मिलकर जुलकर सम्पन्न हुआ गुरु नानक सभा के प्रधान स अमरजीत सिंह ने बताया कि यह गुरु पर्व हमारे बंजारा समाज लगभग 50 वर्षों से मालवीय गंज गुरुदारे में मनाया जाता है हमारे समाज में जो सेवा दार ने नया भवन निर्माण,कर समाज में जागरूकता पैदा और समाज सेवा भाव में और विनम्रता से सब हासिल किया जा सकता है रमेश सिंह भोपाल एवं श्री जीवन सिंह पत्रकार की रिपोर्ट इन्दोर 🙏🌹🙏
DlightNews