डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा मुनीन्द्र पान्डेय बांदा में बालू और गिट्टी का अबैध परिवहन करने वाले दबंगो के हौसले बुलंद,नायब तहसीलदार और लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी बालू और गिट्टी के अबैध परिवहन को लेकर उपजिलाधिकारी नरैनी ने जांच के आदेश दिये थे इसी कृम मे ओवरलोड टै्क्टर को रूकवाकर नायब तहसीलदार जांच कर रहे थे तभी बाइक से आये दबंगो ने नायब तहसीलदार और लेखपाल के साथ अभदृता की और टैक्टर का माल वही गिराकर दबंग ट्रैक्टर को भगा दिया,और जाते जाते दबंगो ने नायब तहसीलदार और लेखपाल को जान से मारने की धमकी दिया,सूचना पर गिरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु किया है,मामला गिरवा थाना के पैगम्बर पुर गांव का है
DlightNews