Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2025

DlightNews

डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा  मुनीन्द्र पान्डेय  बांदा में बालू और गिट्टी का अबैध परिवहन करने वाले दबंगो के हौसले बुलंद,नायब तहसीलदार और लेखपाल को दी जान से मारने की धमकी  बालू और गिट्टी के अबैध परिवहन को लेकर उपजिलाधिकारी नरैनी ने जांच के आदेश दिये थे इसी कृम मे ओवरलोड टै्क्टर को रूकवाकर नायब तहसीलदार जांच कर रहे थे तभी बाइक से आये दबंगो ने नायब तहसीलदार और लेखपाल के साथ अभदृता की और टैक्टर का माल वही गिराकर दबंग ट्रैक्टर को भगा दिया,और जाते जाते दबंगो ने नायब तहसीलदार और लेखपाल को जान से मारने की धमकी दिया,सूचना पर गिरवा पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु किया है,मामला गिरवा थाना के पैगम्बर पुर गांव का है

DlightNews

डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा  मुनीन्द्र पान्डेय  सीजेएम कोर्ट ने ने दिये कर्जा न चुकाने वाले किसान पर रिपोर्ट दर्ज कर बिबेचना का आदेश  बांदा के तिन्दवारी क्षेत्र के गा्म भिरौडा निवासी लाल बहादुर सिंह ने मिरगहनी गांव में मौजूद को बंधक रखकर 15लाख रुपया का कर्ज लिया था  आर्यावर्त बैंक शाखा पल्हरी ने इस किसान को के्रडिट कार्ड ऋण दिया था लेकिन किसान ने धोखाधड़ी की और बंधक भूमि को बिना क़र्ज़ चुकाये तिन्दवारी निवासी अभय पृताप सिंह को 31अक्टूबर 2022को बेच दिया  चितृकूट मंडल में वर्ष 2023के जानकारी के मुताबिक 80 अरब रुपया कर्जा है जिससे कर्जमाफी की उम्मीद सरकार से है  बांदा चित्रकूट मंडल मे किसान के्रडिट कार्ड से लिये कर्जे कादुर्पयोग तो अब समान्य घटना कृम है लेकिन सरकारी बैंकों से केसीसी पर कर्जा लेकर बंधक जमीन को बिना कर्जा चुकाये अब बेचना भी शुरू हो गया है बांदा सीजेएम कोर्ट ने तिन्दवारी तहसील के गा्म भिरौडा निवासी लाल बहादुर सिंह पर बी एन एस की धारा 175/3के तहत वाद दर्ज करके सुनवाई की और तथ्यों पर पुलिस को पृथम दृस्टया एफ आई आर दर्ज कर जां...

DlightNews

कार्यालय, जिला जनसंपर्क अधिकारी, साहिबज़ादा अजीत सिंह नगर मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की सरकार ने शिक्षा क्रांति से बदल दी है पंजाब के स्कूलों की सूरत - विधायक कुलजीत सिंह रंधावा  मेगा पीटीएम ने छात्रों के माता-पिता को शिक्षकों के साथ बेहतर बातचीत करने में सक्षम बनाया सरकारी स्कूल लालड़ू में आयोजित अभिभावक-शिक्षक बैठक में उपस्थिति उन्होंने कहा, वह अगले कुछ दिनों में निर्वाचन क्षेत्र के सभी स्कूलों का दौरा करेंगे और आवश्यकताओं का जायजा लेंगे लालड़ू (साहिबजादा अजीत सिंह नगर), 29 मार्च: डेराबस्सी हलके के विधायक कुलजीत सिंह रंधावा ने आज यहां कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा राज्य में लाई गई शिक्षा क्रांति ने पंजाब में स्कूलों का चेहरा बदल दिया है।       मेगा पैरेंट टीचर मीटिंग के तहत आज लालड़ू के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल में पहुंचकर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों से बातचीत के बाद उन्होंने कहा कि एक समय था जब राज्य में सरकारी स्कूलों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जाता था, लेकिन आम आदमी पार्टी ...

DlightNews ब्यूरो बांदा मुनीन्दृ पान्डेय

हत्या के आरोपी को हुआ 08 वर्ष का कठोर कारावास और जुर्माना !!!                ----- ----- ----- ----- ----- -----  बाँदा :-  शासकीय अधिवक्ता देवदत्त मिश्रा और विशेष लोक अभियोजक सौरभ सिंह ने बताया कि घटना थाना कोतवाली नगर की है जिसमे दिनांक 08/12/2008 की रात 8.30 बजे रात की है। संतोष सिंह निवासी नारायणपुर थाना कमासिन पत्नी सपना को लेकर बांदा रेलवे स्टेशन से अहमदाबाद के लिए जा रहा था, स्टेशन के बाहर स्थित ओम पवित्र भोजनालय में नाश्ता कर रहे थे , पैसे के लेन देन को लेकर दुकानदार से झगड़ा हो गया जिस पर वहां पर मौजूद राजू पुत्र श्री प्रकाश निवासी अतर्रा रोड बबेरू व राजकुमार पुत्र चंद्रपाल निवासी शहर बांदा , दीपक पुत्र कल्लू तथा इंद्रपाल पुत्र चुनुबाद निवासियान बिजली खेड़ा शहर बांदा ने लात घूंसा थप्पड़ व मिठाई बनाने वाली छन्नी व डंडों से मारकर हत्या कर दी ! संतोष सिंह की पत्नी सपना को भी बीच बचाव करने पर मारा पीटा तथा मौके पर मौजूद सपना के पिता जयराज सिंह को भी बीच बचाव में चोटें आई। मारने पीटने के बाद घायल संतोष सिंह...

DlightNews

*दलित युवती की मौत पर प्रतापगढ़ में बवाल,पत्थरबाजी में सीओ का फूटा सिर,गैंगरेप के बाद हत्या का आरोप*     प्रतापगढ़।उत्तर प्रदेश के बड़के जिले प्रतापगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहां पर प्राइवेट हॉस्पिटल में काम करने वाली दलित युवती संदिग्ध परिस्थितियों मौत पर जमकर बवाल हो गया।परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप लगाया है। इसको लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठी चार्ज किया तो ग्रामीण उग्र हो गए और पत्थरबाजी शुरू कर दी। दुर्गागंज बाजार की एक युवती पास के ही मां मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल पर काम करती थी।शुक्रवार को युवती की मौत के बाद जमकर बवाल हुआ।प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों पर लाठी चलाने के बाद स्थिति बेकाबू हो गई।आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया।सीओ रानीगंज समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना के बाद पूरा इलाका पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात 11 बजे कोमल नाम की दलित युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों को अस्पताल से ...

DlightNews

अखिल भारतीय वनवासी कुषि ग्रामिण मजदूर महासंघ त्रिवार्षिक सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरों शोरों  रतलाम - अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के त्रिवार्षिक सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 14/15/16 अप्रैल 2025 को रतलाम जिले में होने वाला है जिसे लेकर भारी संख्या में सेंकड़ों वाहनों के साथ भव्य रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होकर विधायक सभागार रतलाम में एक भव्य आमसभा का आयोजन 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने जा रहा है जिसको लेकर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के द्वारा बहुत जोरों शोरों के साथ अधिवेशन की तैयारी को लेकर प्रचार प्रसार का आगाज करते हुए जन जन को भारी संख्या में उक्त अधिवेशन में पहुंचने की अपील कर पत्रक ओर आमंत्रण कार्ड वितरण किए जा रहे हैं ! उक्त जानकारी रतलाम जिला अध्यक्ष व उज्जैन संभाग प्रभारी भेरुलाल खदेड़ा'ने दी !

DlightNews

DlightNews

डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा  रिपोर्टर मुनीन्द्र पान्डेय  मौत को दावत दे रहे हैं बीच सडक पर बिजली के खम्भे लोकनिर्माण विभाग को किसी बड़े हादसे का है इन्तजार  जनपद बांदा के कस्बा बदौसा से पौहार लिंक मार्ग लम्बाई 14 किमी का अभी लगभग चालीस करोड रुपए से चौडीकरण किया गया है जिसमें बीच सडक पर बिजली के खम्भे लगे हुए हैं जो कि पहले से सडक किनारे लगे हुये थे लेकिन अब चौड़ीकरण होने के बाद यह बिद्दुत पोल बीच सडक पर आगये है जिसको लोक निर्माण विभाग ने हटाने की जहमत नही उठाई और बिजली बिभाग भी आंख बन्द कर लिया जब कोई बडा हादसा हो जायेगा तब जुम्मेदारो की नीद खुलेगी , क्षेत्र के बासियो और ग्रामीणों ने बिद्दुत पोल को साइड मे हटाकर लगाने की मांग किया है

DlightNews

*ब्राम्हण संगठन ब्रह्म देव जागरण मंच की गोष्ठी हुई संपन्न ** *प्रतापगढ़* जनपद प्रतापगढ़ के नगर पंचायत मांधाता बाजार में स्थित सनराइज गेस्ट हाउस में रविवार को दिन में 12 बजे से 4 बजे तक चली इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रकाश दुबे जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि सतेन्द्र नारायण तिवारी संचालक राजकुमार शुक्ल जिला उपाध्यक्ष ब्रम्ह जागरण मंच ने किया कार्यक्रम मे बहुत से ब्राम्हण वक्ताओं ने अपनी बात रखी इसी कड़ी मे ब्राम्हण समाज के अगुवा विंदेश्वरी तिवारी पिंटू ने कहा की पुरनी परपटी को लना चहिए जिससे ब्राम्हण समाज सही दिशा तय कर सकें मुख्य अतिथि ब्राम्हण जागरण मंच के सतेन्द्र नारायण तिवारी ने का की ग़रीब ब्राम्हणों के लिए यह ब्रम्ह देव जागरण मंच सदा खंडा मिलेगा  शम्भू नाथ मिश्रा विंदेश्वरी प्रसाद तिवारी मंडल अध्यक्ष प्रभाकर राजकुमार मिश्रा दुर्गेश मणि आंजनी दुबे रविन्द्र मिश्रा राम अभिलख मिश्रा पेशकार रामचंद्र अखिलेश कवि अरूण शुक्ला हरिकेश मिश्रा गंगा राम पांडेय नीरज वेद दुबे प्रभाकर दुबे आदि संभ्रांत लोग उपस्थित रहे

DlightNews

*भगत सिंह के सपनों का समाज बनाने के लिए आगे आ रहे युवा: रंधावा*   - *विधायक रंधावा ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह को दी श्रद्धांजलि*   डेराबस्सी, 23 मार्च():  शहीद भगत सिंह के शहादत दिवस पर मुबारकपुर स्थित उनकी बैरक इंकलाब जिंदाबाद के नारों से गूंज उठी। भगत सिंह की शहादत से पहले इस बैरक में बिताए पलों को याद करते हुए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नारे लगाए. इस मौके पर हलका विधायक कुलजीत सिंह रंधावा, डेराबस्सी के पार्षद, सरपंच साहब और ब्लॉक अध्यक्ष समेत बड़ी संख्या में आप कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक रंधावा ने बैरक में भगत सिंह की तस्वीर के सामने फूलों की माला और मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को याद किया. ब्रिटिश हुकूमत के दौरान शहीदे आजम भगत सिंह को शिमला पेशी पर ले जाते समय मुबारकपुर डीएसपी कार्यालय स्थित उक्त बैरक में एक रात के लिए रखा गया था।  इस मौके पर विधायक रंधावा ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी के कारण ही आज हम आजाद फिजा में सांस ले रहे हैं। हम सबको मिलकर शहीदों के सपनों का देश और समाज बनाना होगा। उन्होंने कहा कि भले ही...

DlightNews

अंबाला के निवासी नेपाली समुदाय के लोगों ने चेयरमैन प्रत्याशी दीपक वोहरा को दिया अपना समर्थन और कहा भारी बहुमतो से विजयी होगे  नेपाली समुदाय चेयरमैन पद में अंबाला से दीपक वोहरा और राधा शर्मा ,अंबाला छावनी से प्रेम के सी चुनाव में खड़े हैं अंबाला () सेवा सुरक्षा सहयोग समिति (रजि.) नेपाली संस्था एवं श्री पशुपतिनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन पद के 3 उम्मीदवारो ने भरा नामांकन जिसमे से अंबाला शहर से दीपक वोहरा , राधा शर्मा और अंबाला छावनी से प्रेम केसी चुनाव के मैदान में उतरे हैं वही पूर्व अध्यक्ष गणेश पटेल और महासचिव रीटा पटेल ने नामांकन में अपना नाम दर्ज नहीं कराया । पूर्व अध्यक्ष गणेश पटेल पत्नी रीटा पटेल दोनों संस्था में सदस्य रहकर करगे तन मन धन से सेवा ।संस्था के वर्तमान उपाध्यक्ष कृष्ण लाल ने बताया कि आने वाली 6 अप्रैल दिन रविवार को हिसार रोड सिंगावाला धर्मशाला में अपना क़ीमती वोट देकर खड़े उम्मीदवारों को विजयी बनाए । चुनाव प्रचार का कार्य चल रहा है तीनों प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न भी घोषित कर दिए गए हैं जिसमे से दीपक वोहरा का चुनाव चिह्न चड़ता सूरज, राधा रानी...

DlightNews

आज आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाब की राजनीति में बड़ी हलचल की गई पार्टी की पैक की मीटिंग में बड़ा फैसला लिया गया जिस्मे की मनीष सिसोदिया पूर्व डिप्टी सीएम जी को पंजाब का इंचार्ज नियुक्त किया गया और पूर्व हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन जी को सह इंचार्ज नियुक्त किया गया। आम आदमी पार्टी एक के बाद एक बड़े फैसले ले रही है। इन सभी को देखते हुए आम आदमी पार्टी के स्टेट जॉइंट सेक्रेटरी करमजीत सिंह चौहान द्वारा नवनियुक्त इंचार्ज मनीष सिसोदिया सह  इंचार्ज श्री सतेंद्र जैन जी को शुभकामनाएं दी । और मोहाली मोहाली के नवनियुक्त मार्केट कमेटी के अध्यक्ष गुरविंदर मित्तल जी को भी मुंह मीठा करवा बधाई दी।

DlightNews

*पौराणिक स्थल खुइलन धाम का क्षेत्र पंचायत निधि से होगा सौंदर्यीकरण*  *ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद की सराहनीय पहल* प्रतापगढ़  मान्धाता - ग्राम सभा नेवाड़ी स्थित क्षेत्र के प्रसिद्ध पौराणिक स्थल खुइलन धाम का सौंदर्यीकरण ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने क्षेत्र पंचायत निधि से कराने का निर्णय लिया है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस पहल की क्षेत्र में चर्चा है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि खुइलन धाम प्रसिद्ध पौराणिक स्थल और करोड़ों लोगों की आस्था का केन्द्र है जहां पर प्रत्येक मंगलवार को भारी संख्या में श्रद्धालु राज्य के अलग-अलग जिलों से आते हैं गंगा दशहरा के अवसर पर खुइलन धाम पर विशाल और भव्य मेला लगता है जो पूरे राज्य में प्रसिद्ध है, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यहां पर सौंदर्यीकरण का निर्णय लिया गया है जिसमें मुख्य प्रवेशद्वार से मंदिर तक दोनों तरफ़ जाली लगाकर प्लांटेशन होगा, आकर्षक और सुंदर लाईट जैसे तमाम कार्य कराएं जायेंगे, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अशफाक अहमद के इस पहल क...

DlightNews

आज ग्राम कम्पेल में श्री देवनारायण भगवान जी की कथा में शामिल हुआ