मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने रोजा इफ्तार कार्यक्रम किया
प्रयागराज | मुस्लिम राष्ट्रीय मंच सूफीशाह -मलंग प्रकोष्ठ यूपी की ओर से प्रयागराज फाफामऊ में रोजा इफ्तार कार्यक्रम हुआ। इसमें हजारों रोजेदारों ने शिरकत की। (मुस्लिम राष्ट्रीय मंच) सूफीशाह -मलंग प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सह संयोजिका एडवोकेट चांदनी शाहबानो ने बताया कि मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के मार्गदर्शक एवं हमारे संरक्षक डॉ. इंद्रेश कुमार जी की पहल पर हर वर्ष रमजान माह में पूरे देश में अलग अलग राज्यों में रोजेदारों के लिए इफ्तार कार्यक्रम रखा जाता है. इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा कर देश की एकता अमन और भाईचारा के लिए दुवा की जाती है। राष्ट्रीय शाह समाज फाउंडेशन इन्डिया प्रयागराज जिलाअध्यक्ष शरीफ शाह उर्फ पप्पू शाह ने कहा कि रमजान महीना तप त्याग और तपस्या का है। हम शाह समाज के लोग आजीवन इन्हीं सिद्धांतो पर चलते आए हैं आज हमें यह कहते हुए गर्व होता है कि हिन्दुस्तान में सूफीशाह-मलंग (फकीर) समुदाय के लोगों का सामाजिक राजनैतिक विकास का श्रोत हमारे आदर्श इंद्रेश कुमार जी हैं जिनके मार्गदर्शन में समुदाय के लिए अलग वक्फ बोर्ड से लेकर सरनेम तक हर स्तर पर लगातार शाह समाज विकास के रास्ते पर अग्रसर है इफ्तार कार्यक्रम में शामिल अमन शाह, साकिब शाह, दानिश शाह, गुलफूल शाह, यासदअली शाह, मासूकअली शाह, रियासतअली शाह सहित हज़ारों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment