आवास सर्बे के नाम पर गा्मीणो से कई लाखो रुपये बसूलने का आरोप
बांदा सम्पूर्ण समाधान दिवस परगा्मीण रामबिशाल पुत्र बोधी निषाद,शिवपूजन,दशरथ,चुनकाई,भोले,आदि निवासी पौहार तहसील अतर्रा जनपद बांदा ने अतर्रा सम्पूर्ण समाधान दिवस मे दिये शिकायती पत्र में बताया कि गांव के ही सर्बेश शुक्ला पंचायत सहायक,राजकुमार कोरी पृधान पति,जितेन्दृ गौतम,राम सुमेर यादव,एक गैंग बनाकर मौजे के निवासियो से मौजूदा समय में गा्म के हर ब्यक्ति से आवास दिलाये जाने के नाम से पृति ब्यक्ति के नाम से पांच सौ रुपया बसूल कर रहे है जोकि अनैतिक है,गामीणो ने सक्षम अधिकारी से जांच कराने और दोषी पाये जाने पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग किया है आरोपियो का कहना है कि शासनादेश के तहत हम बसूली कर रहे हैं
मुनीन्द्र पान्डेय
बांदा
Comments
Post a Comment