बदौसा बांदा
किसानो के लिये आवंटित राजकीय नलकूप को सिंचाई विभाग और एक किसान की सांठगांठ से नाले में लगवाने का आरोप
तहसील अतर्रा के गा्म पंचायत पौहार के मजरा देवखेर के किसान बासुदेव,दिनेश,हरीशंकर,भूरेलाल,रमाशंकर,रमजान,बुदिया,गेदवा आदि ने जिलाधिकारी सहित शासन के उच्चाधिकारियों को दिये शिकायती पत्र में बताया कि किसानों की सिंचाई समस्या को देखते हुए शासन ने देवखेर के लिए एक राजकीय नलकूप का आवंटन किया है जिसको सिंचाई विभाग से सांठगांठ करके एक किसान ने अपने निजी हित को ध्यान में रखते हुए बनईगौतमपुर के पास नाले मे लगवा रहा है जिसका सर्बे भी हो चुका है,किसान बाबूलाल पुत्र भउवा का लडका धीरेन्दृकुमार सिंचाई विभाग में जेई है जो दूसरे जनपद में तैनात हैं उक्त जेई ने बांदा सिंचाई विभाग से सांठगांठ कर के अपने निजी हित के लिये अपने दो बीघे खेत के लिये नाले में लगवा रहा है जिसका पानी नाले में बहता रहेगा, दूसरे किसानो के खेतो मे उंचाई की वजह से पानी नही जायेगा जिससे कई दर्जन किसान सिंचाई से बंचित रह जायेंगे किसानो की मांग है कि उक्त राजकीय नलकूप नहर किनारे मैदानी इलाके मे कौवा बगीचा से देवखेर बगीचा तक मे कही भी लगवाया जाना चाहिये जिससे हजारो बीघा जमीन की सिंचाई हो सके
Comments
Post a Comment