अखिल भारतीय वनवासी कुषि ग्रामिण मजदूर महासंघ त्रिवार्षिक सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन को लेकर तैयारी जोरों शोरों
रतलाम - अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ संबंध भारतीय मजदूर संघ के त्रिवार्षिक सातवें राष्ट्रीय अधिवेशन दिनांक 14/15/16 अप्रैल 2025 को रतलाम जिले में होने वाला है जिसे लेकर भारी संख्या में सेंकड़ों वाहनों के साथ भव्य रैली के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होकर विधायक सभागार रतलाम में एक भव्य आमसभा का आयोजन 15 अप्रैल 2025 को आयोजित होने जा रहा है जिसको लेकर अखिल भारतीय वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ एवं भारतीय मजदूर संघ के द्वारा बहुत जोरों शोरों के साथ अधिवेशन की तैयारी को लेकर प्रचार प्रसार का आगाज करते हुए जन जन को भारी संख्या में उक्त अधिवेशन में पहुंचने की अपील कर पत्रक ओर आमंत्रण कार्ड वितरण किए जा रहे हैं !
उक्त जानकारी रतलाम जिला अध्यक्ष व उज्जैन संभाग प्रभारी भेरुलाल खदेड़ा'ने दी !
Comments
Post a Comment