**दिनांक 18को धनी पुर गांव से भव्य सनातन शोभा यात्रा निकाली जायेगी**
ब्रेकिंग प्रतापगढ़
जनपद प्रतापगढ़ के विकासखंड मांधाता के अंतर्गत ग्राम सभा धनीपुर में शिव महापुराण कथा का आयोजन पौराणिक शिव मंदिर के प्रांगण में आयोजित हो रहीं हैं उक्त कार्यक्रम का आयोजन सभी सनातनी भाइयों के सहयोग से संपन्न होगा
शिव महापुराण कथा के कथावाचक आचार्य सर्वेश जी महाराज के मुखारविंद से होगा
इस सनातन शोभा यात्रा में सभी सनातनी भाइयों से निवेदन है कि कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी माहिती भूमिका प्रदान करें और भारी संख्या मे पहुंच कर शोभा यात्रा मे हिस्सा बने
पौराणिक शिव मंदिर धनीपुर से उक्त सनातनी शोभायात्रा मांधाता संजय तिराहा पौराणिक हनुमान मंदिर मान्धाता पूरे कौली से चलकर कथा स्थल पर समापन होगा ।उक्त कार्यक्रम की जानकारी क्षेत्र के प्रकांड आचार्य सर्वेश मणि त्रिपाठी ने दी है
शिव पुराण कथा 19 मार्च से प्रारंभ होकर 25 मार्च 25 को विश्राम होगी आगामी 26 मार्च को पौराणिक शिव मंदिर धनीपुर के प्रांगण में वृहद भंडारा प्रसाद का आयोजन होगा
Comments
Post a Comment