अंबाला के निवासी नेपाली समुदाय के लोगों ने चेयरमैन प्रत्याशी दीपक वोहरा को दिया अपना समर्थन और कहा भारी बहुमतो से विजयी होगे
नेपाली समुदाय चेयरमैन पद में अंबाला से दीपक वोहरा और राधा शर्मा ,अंबाला छावनी से प्रेम के सी चुनाव में खड़े हैं
अंबाला () सेवा सुरक्षा सहयोग समिति (रजि.) नेपाली संस्था एवं श्री पशुपतिनाथ मंदिर समिति के चेयरमैन पद के 3 उम्मीदवारो ने भरा नामांकन जिसमे से अंबाला शहर से दीपक वोहरा , राधा शर्मा और अंबाला छावनी से प्रेम केसी चुनाव के मैदान में उतरे हैं वही पूर्व अध्यक्ष गणेश पटेल और महासचिव रीटा पटेल ने नामांकन में अपना नाम दर्ज नहीं कराया । पूर्व अध्यक्ष गणेश पटेल पत्नी रीटा पटेल दोनों संस्था में सदस्य रहकर करगे तन मन धन से सेवा ।संस्था के वर्तमान उपाध्यक्ष कृष्ण लाल ने बताया कि आने वाली 6 अप्रैल दिन रविवार को हिसार रोड सिंगावाला धर्मशाला में अपना क़ीमती वोट देकर खड़े उम्मीदवारों को विजयी बनाए । चुनाव प्रचार का कार्य चल रहा है तीनों प्रत्याशियों के चुनाव चिह्न भी घोषित कर दिए गए हैं जिसमे से दीपक वोहरा का चुनाव चिह्न चड़ता सूरज, राधा रानी का चुनाव चिह्न कलश और अंबाला छावनी से प्रेम के सी का चुनाव चिह्न शंख रखा गया है वर्तमान में व्यवस्था एवं सह सलाहकर प्रमुख श्याम लाल शर्मा ने बताया कि चुनाव में वोट डालने का समय दोपहर 12 बजे से 3:30 बजे तक रहेगा । ठीक शाम 4 बजे चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा और मतदान के लिए सिर्फ संस्था के सदस्य जिसके आईकार्ड बने हैं सिर्फ वही मतदान कर सकेंगे । चुनाव अधिकारी चमन लाल को नियुक्त किया गया है । चुनाव में अंबाला पुलिस प्रशासन की ड्यूटी लगाई गई है ताकि चुनाव शांति पूर्वक संपन्न कराया जाए । निष्काशित पदाधिकारियों की अध्यक्षता में चुनाव के दौरान संस्था द्वारा कोई भी पर्सनल या सदस्यों की बैठक आयोजित नहीं की जाएगी क्योकि चुनाव प्रचार का समय बहुत कम है इसलिए समय बर्बाद ना करते हुए सभी प्रत्याशी धर घर जाकर चुनाव प्रचार कर सकते हैं ।चुनाव के बाद 2025-2030 तक का कार्यकाल मंदिर एवं संस्था के विजयी चेयरमैन को सौंपा जाएगा । नए चेयरमैन की अध्यक्षता में नए पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी । 30 मार्च को भावी चेयरमैन दीपक वोहरा की अध्यक्षता में मंदिर निर्माण के कार्य को आगे बढ़ाने के लिए पहले नवरात्रे के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमे अंबाला के निवासी नेपाली समुदाय के लोगों को कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया जाता है ।फिलहाल पिछले पांच वर्षों के पदाधिकारियों के दायित्व को निष्काषित कर दिया गया है ।
Comments
Post a Comment