लप्पूझन्ना हास्य कवि सम्मेलन ने इतिहास रच दिया ऐतिहासिक आयोजन ने इंदौर वासियों का दिल जीत लिया अध्यक्षता राष्ट्रीय कवि सत्यनारायण सत्तन ने की संचालन का दायित्व मेरे ( सत्यन वर्मा )कंधो पर रहा, शहर के सभी समाचार पत्रों ने लप्पूझन्ना हास्य कवि सम्मेलन को महत्वपूर्ण कबरेज दिया चकाचौंध ज्ञानपुरी, बनारस, हीरामणी वैष्णव रायपुर अनिता आनंद धार, मुकेश शांडिल्य टिमरनी, महेन्द्र मधुर आष्टा, प्रियंका प्रिया रायपुर, तबुस्म अश्क उज्जैन , कविता चौहान, के.पी चौहान,ने काव्य पाठ किया। समारोह में मुख्य अथिति पूर्व मंत्री दिलीप राजपाल एडवोकेट, महामण्डलेश्वर डॉ राजनंद अग्रवाल , शेखर गिरी, शिव गुप्ता, सुभाष खंडेलवाल,दैनिक दोपहर के संपादक नवनीत शुक्ल मौजूद रहे ।
इस अवसर पर किन्नर गुरुओं को सम्मानित किया सभी किन्नरों ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी । कृष्ण पुरा छत्री पर हजारों काव्य प्रेमी कविता का रस्वादन करते रहे।
संजय श्रीमाल, दिनेश धीमान, डां पंकज विरमाल ने अतिथियों का.स्वागत किया।
Comments
Post a Comment