डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा
मुनीन्द्र पान्डेय
बांदा के तिन्दवारी क्षेत्र के गा्म भिरौडा निवासी लाल बहादुर सिंह ने मिरगहनी गांव में मौजूद को बंधक रखकर 15लाख रुपया का कर्ज लिया था
आर्यावर्त बैंक शाखा पल्हरी ने इस किसान को के्रडिट कार्ड ऋण दिया था लेकिन किसान ने धोखाधड़ी की और बंधक भूमि को बिना क़र्ज़ चुकाये तिन्दवारी निवासी अभय पृताप सिंह को 31अक्टूबर 2022को बेच दिया
चितृकूट मंडल में वर्ष 2023के जानकारी के मुताबिक 80 अरब रुपया कर्जा है जिससे कर्जमाफी की उम्मीद सरकार से है
बांदा चित्रकूट मंडल मे किसान के्रडिट कार्ड से लिये कर्जे कादुर्पयोग तो अब समान्य घटना कृम है लेकिन सरकारी बैंकों से केसीसी पर कर्जा लेकर बंधक जमीन को बिना कर्जा चुकाये अब बेचना भी शुरू हो गया है बांदा सीजेएम कोर्ट ने तिन्दवारी तहसील के गा्म भिरौडा निवासी लाल बहादुर सिंह पर बी एन एस की धारा 175/3के तहत वाद दर्ज करके सुनवाई की और तथ्यों पर पुलिस को पृथम दृस्टया एफ आई आर दर्ज कर जांच के आदेश दिया है
बताते चलें कि आर्यावर्त शाखा पल्हरी के पृ बंधक आकाश सिंह भदौरिया ने थाना तिन्दवारी को प्रार्थना पत्र देकर उक्त फा्ड करने वाले किसान पर एफआईआर दर्ज कराने का जतन किया था लेकिन बात नही बनी इस शाखा पृबंधक ने 175/3के तहत माननीय न्यायालय में परिवाद दाखिल किया बैंक पृ बंधक ने बताया कि किसान ने 15लाख रुपया कर्जा लिया लेकिन भूमि को बंधक रखते हुये जमीन तिन्दवारी के अभय पृताप सिंह को बेचने का काम किया
Comments
Post a Comment