डिलाइट न्यूज ब्यूरो बांदा
रिपोर्टर मुनीन्द्र पान्डेय
मौत को दावत दे रहे हैं बीच सडक पर बिजली के खम्भे
जनपद बांदा के कस्बा बदौसा से पौहार लिंक मार्ग लम्बाई 14 किमी का अभी लगभग चालीस करोड रुपए से चौडीकरण किया गया है जिसमें बीच सडक पर बिजली के खम्भे लगे हुए हैं जो कि पहले से सडक किनारे लगे हुये थे लेकिन अब चौड़ीकरण होने के बाद यह बिद्दुत पोल बीच सडक पर आगये है जिसको लोक निर्माण विभाग ने हटाने की जहमत नही उठाई और बिजली बिभाग भी आंख बन्द कर लिया जब कोई बडा हादसा हो जायेगा तब जुम्मेदारो की नीद खुलेगी , क्षेत्र के बासियो और ग्रामीणों ने बिद्दुत पोल को साइड मे हटाकर लगाने की मांग किया है
Comments
Post a Comment