Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2019
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट।गगागनज पनकी रामलीला मैदान में रामलीला शुरू।1अकटूबर।पनकी गगागनज रामलीला मैदान में द़ दिन से रामलीला शुरू हो गई है ये रामलीला पूर्व सभासद अशोक दुबे पृतिवरष कराते है इस रामलीला में दूर दूर से कलाकार आते है।
फरीदाबाद के गांव चमनपुरा में 45 वर्षीय युवक ने ग्रह कलेश के चलते खाया जहर, सिविल अस्पताल में भर्ती पुलिस कर रही है जांच .
उन्नाव कंपोजिट ग्रांट घोटाले में तत्कालीन बीएसए बीके शर्मा व सप्लाई करने वाली एजेंसी मां वैष्णो के खिलाफ मुकदमा के आदेश,राज्य परियोजना निदेशक बेसिक शिक्षा विजय किरण आनंद ने दिए गम्भीर धाराओं मे मुकदमा दर्ज करने के आदेश,राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनन्द  के आदेश पर सदर कोतवाली मे दर्ज हुआ मुकदमा,प्रभारी डीआईओएस ने सोमवार देर शाम कोतवाली में दर्ज कराया मुकदमा,शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप।
Breaking news सासनी तहसील के गॉब बसगोई मे कल रात महेन्द तौमर पुत जीतू सासनी से बसगोई आ रहे थे गॉब मे पहुते बाइक बिजली के खम्बे से टक्करा गयी हालत गम्भीर देख परिबजन हास्पीटल ले गये हालत गम्भीर देख अलीगढ मैडीकल रेफर कर दिया आज सुबह मौत हो गयी
कानपुर :- एसएसपी अनन्तदेव का ऑपरेशन क्लीन जारी, गोली का जवाब गोली से..... ताजा मामला बिल्हौर का है जहाँ पर पुलिस की हत्यारोपी से हुई मुठभेड़। बीते दो दिन पहले बिल्हौर में हुई थी ट्रैक्टर चालक की हत्या । हत्यारोपी सुमित सविता को गिरफ्तार करने के बाद आलाकत्ल बरामद करने गयी थी पुलिस। सुमित ने झाड़ियों में छिपाए हुए तमंचे से किया पुलिस टीम पर फायर। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी सुमित के पैर में लगी गोली। अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट ककवन और बिल्हौर पुलिस की हुई हत्यारोपी सुमित से मुठभेड़।
फरीदाबाद के लकरपुर फाटक के पास ट्रेन हादसे में एक 45 वर्षीय युवक की मौत, जीआरपी पुलिस कर रही कार्रवाई
कानपुर से बड़ी खबर बिल्हौर पुलिस की हत्यारोपी से हुई मुठभेड़। बीते दो दिन पहले बिल्हौर में हुई थी ट्रैक्टर चालक की हत्या । हत्यारोपी सुमित सविता को गिरफ्तार करने के बाद आलाकत्ल बरामद करने गयी थी पुलिस। सुमित ने झाड़ियों में छिपाए हुए तमंचे से किया पुलिस टीम पर फायर। पुलिस की जवाबी फायरिंग में हत्यारोपी सुमित के पैर में लगी गोली। ककवन और बिल्हौर पुलिस की हुई थी हत्यारोपी सुमित से मुठभेड़। संतोष कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ
दो बाइकों की भिड़ंत,तीन घायल-- ब्रैकिंग न्यूज़ !:-"'राजगढ़"' प्रतापगढ़ प्रयागराज अयोध्या राजमार्ग डगैंता गांव यू टर्न के समीप रविवार की शाम तेज रफ्तार दो बाईकों में भिड़ंत हो गई।जिसमें तीनों बाइक सवार घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा गया।नगर कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव निवासी आर्यमान सिंह(15)पुत्र गिरधारी सिंह अपनी बाइक लेकर रोड पर दौड़ा रहा था। जब वे डगैंता यू टर्न पहुंचा तो उसी बीच एक बाइक सवार जो पीछे एक बच्ची बैठाया हुआ था। वो रोड क्रॉस कर रहा था तभी तेज रफ्तार बाइक सवार आर्यमान पीछे से आया और जोरदार बाइक में टक्कर मार दिया। जिसमें दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेज दिया।। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट
ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।लंबे समय से लग रही अटकलों पर लगा विराम। प्रतापगढ़ सीट को बीजेपी ने अपनादल को सौंपा। अपनादल एस से प्रत्याशी बनाए गए राजकुमार पाल। बीजेपी के जिला मंत्री हैं राजकुमार पाल। बीजेपी से टिकट मांग रहे जिले के तमाम नेता हुए मायूस। दो पार्टियों ने पहले , से ही उतारा है बैकवर्ड प्रत्याशी। बीजेपी अपनादल गठबंधन ने भी जताया बैकवर्ड प्रत्याशी पर भरोसा। अब  सिर्फ कांग्रेस से डॉ नीरज तिवारी ही होंगे इकलौते सवर्ण उम्मीदवार। दिलचस्प होगा प्रतापगढ़ विधानसभा का चुनाव। धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट.
भाजपा की पहली लिस्ट जारी करनाल मनहोर लाल टोहाना सुभाष बराला डबवाली आदित्य चौटाला ऐलनाबाद पवन बेनीवाल हांसी विनोद भयना हिसार डॉ कमल गुप्ता नारनोद अभिमन्यु बदली ओमप्रकाश धनखड़ बहादुरगढ़ नरेश कौशिक रोहतक मनीष ग्रोवर सोनीपत राजीव जैन पंचकूला ज्ञानचंद गुप्ता जगाधरी कवरपाल गुज्जर अम्बाला केंट अनिल विज थानेसर सुभाष सुधा घरौंडा हरविंदर कल्याण नीलोखेड़ी भगवान दास कबीरपंथी इसराना कृष्ण पवार गोहाना रामचंद्र जांगड़ा बड़खल सीमा त्रिखा जींद कृष्ण मिडा उचाना कला प्रेमलता जुलाना परमिंदर दुल पूंडरी दिनेश कोसीक महेंद्र गढ़ रामविलास शर्मा लोहारू जेपी दलाल सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़. भिवानी घनश्याम सराफ पलवल दीपक मंगला सदोरा बलवन्त सिंह शाहाबाद कृष्ण बेदी बादशाह पुर राव नरवीर सिंह सोहना तेजपाल तंवर नरवाना दिलबाग बालमिकी(मागडी़)             यमुना नगर घनश्याम अरोड़ा हथीन केहर सिंह कालका लतिका शर्मा फतेहाबाद दुड़ाराम नूह जाकिर हुसैन पुन्हाना रहिस खान होडल जगदीश नायर रतिया रविन्द्र बलियाना खरखोदा रविंद्र कुमार कलायत रामपाल माजरा...
।। सर्व मंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते..।। "सुख, शान्ति, यश, सम्पदा, कीर्ति,समृद्धि की मंगलमयी कामनाओं के साथ आपको एवं आप के परिवार जनों को नवरात्रि की हार्दिक मंगल कामनायें" माँ का आशीर्वाद सदैव आपके साथ रहे…. 🌼🌼🙏🙏🙏🌼🌼
प्रयागराज लड़कियों की तस्करी एवं फर्जी शादी कराने वाले गिरोह के ग्याहर सदस्य गिरफ्तार प्रयागराज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी 11 अपराधियों को किया गया गिरफ्तार प्रयागराज। खुल्दाबाद एवं अपराध शाखा की संयुक्त पुलिस टीम ने रविवार दोपहर अन्तर्राज्जीय लड़कियों की तस्करी एवं फर्जी बाल विवाह और शादी करके लूट करने वाले गिरोह का खुलासा करते हुए तीन महिलाओं समेत ग्यारह सदस्यों को गिरफ्तार किया। गिरोह के कब्जे से दो अपृहता तथा अन्य कई फर्जी दस्तावेज बरामद किया है।    उक्त जानकारी देते हुए नगर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पकड़े गिरोह के सदस्यों में सिमरन पत्नी जानू सोनकर निवासी हिम्मतगंज खुल्दाबाद प्रयागराज, सोनी उर्फ स्नेहा पाण्डेय पुत्री नीरज पाण्डेय निवासी लोकनाथ चैराहा थाना कोतवाली प्रयागराज, नीतू साहू पत्नी शिव बाबू साहू निवासी काशीराम कालोनी एडीए कालोनी नैनी प्रयागराज और प्रदीप कुमार पुत्र भगवती दीन निवासी आनन्द नगर थाना नैनी प्रयागराज, जानू सोनकर निवासी हिम्मतगंज थाना खुल्दाबाद, डब्लू साहू पुत्र गम्भीर निवासी चाटवली गली नया पुरवा थाना करेली प्रयागराज, अमित कु...
माती ईको पार्क सभागार में गोद भराई कार्यक्रम आज 10 बजे कानपुर देहात। पोषण अभियान योजना के अन्तर्गत एक सितंबर से तीस सितंबर तक जनपद में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत आज 30 सितंबर को माती ईको पार्क सभागार में सोमवार को सुबह 10 बजे गोद भराई का कार्यक्रम होना तय किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में स्वंय/क्षेत्रिय मुख्य सेविका तथा सभी आशा बहन कार्यकत्रियों के साथ प्रतिभाग करना सुनश्चित करने को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम को सूचानर्थ व आश्यक कार्यवाही हेतु ज्योति यादव, जिला समन्वयक सीफॉर कानपुर देहात प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारियों के साथ समाचार पत्र व इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकारों को इस सूचना के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित हो कवरेज करने का अनुरोध भी किया गया है। यह जानकारी ज्योति यादव जिला समन्वयक (सीफॉर कानपुर देहात) ने दी है।
🇮🇳 प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 29.09.2019         थाना मूसानगर दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 60/2017 धारा 135 विद्युत अधिनियम में वारंटी अभियुक्त छोटे लल्ला को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना मंगलपुर दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 400/2019 धारा 498ए/304बी/506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्ता रामजानकी को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना भोगनीपुर दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 492/2019 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त राजेश संखवार उर्फ राजा बाबू को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। धारा 151 द0प्र0सं0 दिनांक 29.09.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा मंगलपुर 04, डेरापुर 05, रसूलाबाद 05, अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। प्रोजेक्ट नई किरण            आज दिनांक 29.09.19 को स्थानीय पुलिस लाइन...
कानपुर शोहदा दे रहा युवती को तेजाब से नहलाने की धमकी जमानत पर छूटने के बाद केस वापस लेने का बना रहा दबाव छेड़छाड़ और रेप के प्रयास में जेल गया था दबंग शोहदा शिकायत के बाद भी तीन महीने पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई बिधनू थाना क्षेत्र के न्यू आजाद नगर की घटना अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट अदालत के आदेश पर पुलिस ने दर्ज किया मामला
कानपुर लाखों की चोरी से मचा हड़कंप रिटायर्ड एआरओ के घर 60 लाख की चोरी नगदी और गहनों पर चोरों ने साफ किया हाथ गया से वापस लौटने पर हुई चोरी की जानकारी गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी की घटना अबधेश कुमार। जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट
ब्रेकिंग न्युज.घटिया खुर्द शहर का पुल टुटा आवागमन शाजापुर-शुजालपुर रोड बंद
नई दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक राष्ट्रीय कार्यालय में शुरू। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जीकार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा जी,राष्ट्रीय महामंत्री डॉ अनिल जैन जी,हरियाणा में विधानसभा चुनाव प्रभारी  केंद्रीय मंत्री  नरेंद्र सिंह तोमर जी सह प्रभारी भूपेंद्र सिंह जी,मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी,प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला जी मौजूद समेत अन्य दिग्गज नेता मौजूद। सचिन अरोडा स्टेट हेड हरियाणा डी लाइट न्यूज़.
ग्राम पंचायत -जसरा मारूफपुर ब्लॉक -फतेहपुर 84 जनपद- उन्नाव समस्या- कच्चा घर गिरने से एक दंपत्ति दब करके हुआ घायल ग्राम पंचायत जसरा मारूफपुर मे सुरेश शुक्ला का कच्चा मकान लगातार बारिश  होने के कारण ढह गया जिसमें सो रहे दंपत्ति दब गए पड़ोसियों ने चिल्लाने की आवाज सुनकर उनको मलबे से बाहर निकाला दोनों दंपत्ति सुरक्षित हैं ।वह सिर्फ मामूली चोटें आई हैं एक 1 साल की बच्ची भी दब गई थी। सुरेश शुक्ला का पूरा मकान कच्चा बना हुआ था गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले  प्रधान जमुना धर शुक्ला ने भरसक प्रयास किया आवास दिलाने के लिए सुरेश शुक्ला को लेकिन पंचायत सचिव शिवदत्त ने उसको अपात्र घोषित करके उसका आवास सूची से हटा दिया कहीं ना कहीं पंचायत सचिव शिवदत्त के कार्यशैली मे कोताही बरतने के कारण आज एक दंपत्ति की जिंदगी चली जाती ।शिवदत्त जी ने बाहर सुरेश शुक्ला के भाई का पक्का मकान देखकर सुरेश शुक्ला का घर समझ कर उसका आवास सूची से हटा दिया। शिवदत्त जी ने अंदर जाकर के सुरेश शुक्ला का मकान देखना भी मुनासिब नहीं समझा ।यह पंचायत सचिव अपनी मनमानी करते हैं ।प्रधान ने बहुत मिन्नतें की सचिव शिवदत्त से...
फेरबदल..... उन्नाव उपनिरीक्षक मनोज कुमार को थाना गंगाघाट से बालूघाट चौकी इंचार्ज बनाया गया। उपनिरीक्षक संजीव यादव को थाना माखी से चौकी इंचार्ज बिंदानगर बनाया गया। उपनिरीक्षक विनोद कुमार सरोज को थाना गंगाघाट से थाना माखी भेजा गया।
कानपुर प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के परिवार का निशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर व सम्मान समारोह का किया भव्य आयोजन, उत्कृष्ट कार्य करने वालों का हुआ सम्मान नेशनल टीचर अवार्ड  शिक्षक दिलीप कुमार मिश्रा, डाक्टर शरद बाजपेई व प्रधानाचार्य अवधेश कटियार को भी सम्मानित किया गया । कानपुर प्रेस क्लब व सक्षम समाज सेवी संस्था के तत्वावधान मे आज नवीन मार्केट में पत्रकार  व उनके परिवार के लिए  निःशुल्क नेत्र परीक्षण मोतियाबिंद ऑपरेशन कैम्प व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पत्रकार अपने परिवारजनों को इस कैम्प में नेत्र संबंधित किसी भी समस्या हेतु वरिष्ठ डॉक्टरों द्वारा जांच की गई। जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार साथियों ने अपने परिवार के साथ नेत्र की जांच कराई। जिसमें प्रमुख रूप से डां शरद बाजपेई, आशुतोष बाजपेई, योगेश कुमार, डाक्टर संतोष उपाध्याय, अम्बुज शुक्ला, अभिषेक द्विवेदी, प्रशान्त मिश्रा लोग मौजूद रहे। उसके बाद समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया है। जिसमें कानपुर नगर से प्रयाग राज तक 250 किलोमीटर तैर कर पार करने वाले दो छात...

देश भर में भारी बारिश के कारण 4 दिनों में करीब 110 लोगों की मौत, लाखों लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त

नई दिल्ली:  पिछले चार दिनों में देश भर में भारी बारिश से जुड़ी घटनाओं में करीब 110 लोगों की मौत हो गई, जिनमें सबसे ज्यादा मौतें उत्तर प्रदेश में हुईं. बिहार में लगातार बारिश ने सामान्य जनजीवन को बुरी तरह से प्रभावित किया है, राजधानी पटना के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी भर गया है और दैनिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. मौसम विभाग ने कहा कि मानसून की वापसी में और अधिक देरी हो सकती है. बिहार सहित देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश जारी है, जहां पिछले 48 घंटों में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है, जबकि बड़े पैमाने पर कई क्षेत्र पूरी तरह से जलमग्न हो गए हैं, जिससे रेल यातायात, स्वास्थ्य सेवाएं, स्कूलों के संचालन प्रभावित हुआ हैं और बिजली की आपूर्ति बाधित हुई है. उत्तर प्रदेश में गुरुवार से अब तक कम से कम 79 लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को 25 लोगों की मौत हो गई, शुक्रवार को 18 लोगों की मौत हो गई और उसके पिछले दिन 36 लोगों की मौत हो गई.  अधिकारियों ने बताया कि गुजरात में, सौराष्ट्र क्षेत्र के कई हिस्सों में भारी बार...
कानपुर गोविंद नगर विधानसभा के उपचुनाव में भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया कानपुर बीजेपी के उत्तर जिला अध्यक्ष श्री सुरेंद्र मैथानी को मिला है टिकट संतोष कुमार मिश्रा ब्यूरो चीफ
बठिंडा (पब्लिक पावर मिशन) पुलिस ने एक बार फिर खाकी को दागदार किया है। मौड़ थाने के SHO, हेड कांस्टेबल व उनके एक कारिंदे ने दुबई से दो किलो 400 ग्राम सोना ला रहे एक व्यक्ति को लूट लिया। उसकी शिकायत पर सदर पुलिस बठिंडा ने थाना मौड़ के SHO खेमचंद पराशर, हेड कांस्टेबल अवतार सिंह व निजी कारिंदे अनूप ग्रोवर को गिरफ्तार कर उनसे लूट का सोना बरामद कर लिया है। बरामद सोने की जांच के लिए बठिंडा पुलिस ने कस्टम विभाग को पत्र लिखा है। राजस्थान के नागौर जिले के शेरानी गांव निवासी मोहम्मद रफीक ने बताया कि उसके भाई का दोस्त मोहम्मद इमरान बीते वीरवार को दुबई से अमृतसर पहुंचा था। उसे अमृतसर से लेकर वह गाड़ी से राजस्थान जा रहे थे। इस दौरान बठिंडा-मलोट रोड स्थित गांव बहमण दीवाना में एक ढाबे के पास काले रंग की इनोवा गाड़ी में सवार एसआइ खेमचंद ने खुद को थाना प्रभारी बताते हुए उनकी गाड़ी की जांच की बात कही। इस दौरान एक सफेद रंग की ऑल्टो कार भी वहां पहुंची। इसमें से आरोपित हेड कांस्टेबल अवतार सिंह व उसका कारिंदा अनूप ग्रोवर उनको थाना मौड़ ले गए। जहां उन्हें चार घंटे तक अवैध तरीके से थाने में बैठाकर रखा गया।...
अंबेडकरनगर 280 विधानसभा जलालपुर से भाजपा और सपा ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं भाजपा ने एक बार फिर से राजेश सिंह पर भरोसा करते हुए टिकट दिया है वही सपा ने सुभाष राय को टिकट दिया है अंबेडकर नगर से प्रवीण यादव की रिपोर्ट
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट।भाजपा ने शहर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी को दिया गोविंद नगर विधानसभा से टिकट भाजपा मै खुशी।29सितंबर।भाजपा ने अपने शहर जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र मैथानी पर भरोसा करते हुए उन्हें गोविन्द नगरविधानसभा के उपचुनाव में टिकट दिया है और भाजपा पदाधिकारियों मै खुशी की लहर दौड़ गई है।
बारजा ढहने से बालिका की मौत                      मान्धाता। क्षेत्र के कटाता गांव में शाम को बारजा ढहने से एक बालिका की मौत। सायं छः बजे  कटाता गांव में संजय कुमार पाण्डेय का बारजा अचानक ढह गया। वहीं उनकी तेरह वर्ष की पुत्री आयुषी पांडेय चपेट में आ गई। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के लिए उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मान्धाता ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। प्रतापगढ़ जाते समय रास्ते में उसकी मौत हो गई।
बिहार से देवेंद्र कुमार कर्ण की रिपोर्ट। उत्तर बिहार में लगातार  3 दिनों से हो रही बारिश से जनजीवन में अस्त-व्यस्त हो गया है । वहीं पर उत्तर बिहार के कई जिलों को मौसम विभाग के द्वारा हाई अलर्ट घोषित कर दिया  है । सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल कॉलेज में पाठ पठान का काम को बंद कर दिया है मौसम विभाग के अगले आदेश तक सभी स्कूल कॉलेज बंद रहेगी।  लगातार हो रही बारिश के कारण आम जनों से लेकर पशु पक्षी एवं जानवर भी अस्त-व्यस्त दिखे लोगों को घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है वहीं पर अगर बात करें किसान की तो किसान के चेहरे पर खुशी का झलक देखने को मिला आम लोगों में चर्चा है कि लगातार हो रही बारिश 20 वर्ष पूर्व की रिकॉर्ड तोड़ दिया है ऐसा बारिश आज से 20 वर्ष पहले हुआ करता था बता दें कि बारिश के पानी कई क्षेत्र में बाढ़ के रूप धारण करते नजर आ रहा है लगातार बारिश के कारण कई मकान भी ध्वस्त हो गए हैं।   हो रहे बारिश के कारण आम लोगों के खाने-पीने के  वास्तु  मुहैया नहीं हो पा रही है।  मौसम विभाग के अगले आदेश तक उत्तर बिहार के सभी नागरिकों से अपील है कि अपन...
-🇮🇳 प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- दिनांक-28.09.2019 थाना मूसानगर पुलिस द्वारा गैंगेस्टर अधि0 के अभियोग में वांछित 10,000-10,000/- रू0 के पुरस्कार घोषित 02 नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद कानपुर देहात के निर्देशन एवं श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में अपराध पर अंकुश लगाये जाने व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर महोदय के नेतृत्व में आज दिनांक 28.9.19 को समय-11.30 बजे ग्राम फत्तेपुर से थाना स्थानीय के मु0अ0सं0 192/2019 धारा -3(1) उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट में वाँछित तथा 10000/ रु-10000/ रुपये के पुरुस्कार घोषित अपराधी 1- बब्लू पुत्र रज्जाक 2- जमील पुत्र स्व0 मुहम्मद निवासीगण ग्राम फत्तेपुर थाना मूसानगर कानपुर देहात को मूसानगर पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगण उपरोक्त शातिर किस्म के अपराधी है जो काफी समय से गोकशी जैसे गम्भीर अपराध कारित करते चले आ रहे जिनके विरुद्ध थाना स्थानीय पर गोकशी के कई मुकदमें दर्ज है । गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-     1-  बब्लू पुत्र रज्जाक उम्र करीब -33 वर्ष ...
प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 28.09.2019         थाना अकबरपुर दिनांक 27.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 650/2019 धारा 323/504/506/325/34 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्तगण रमेश आदि 02 नफर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना शिवली दिनांक 27.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 135/2018 धारा 376/452/323/504/506/238 भा0द0वि0 व 4 पाक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त सूरज प्रसाद को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना रसूलाबाद दिनांक 27.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 250/2019 धारा 420/467/468/471/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त राजा सिंह आदि 02 नफर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना मूसानगर दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 208/2019 धारा 397 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त रामसजीवन को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना सिकन्दरा दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 297/2019 ...
आरबीएसके टीमों को टीबी व कुष्ठ रोग की जांच का दिया गया प्रशिक्षण कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की टीम अब जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों में टीबी और कुष्ठ रोग जैसी बीमारियों की भी स्क्रीनिंग करेगी।  टीम को बच्चों में इन रोगों के लक्षण मिलेंगे तो उन्हें संबंधित सीएचसी/पीएचसी या आवश्यकता पड़ने पर उच्च स्तर के अस्पतालों में  इलाज मुहैया कराया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ हीरा सिंह  ने दी। उन्होने बताया आरबीएससी टीम को कुष्ठ (लेप्रोसी), टीबी (ट्यूबरक्यूलोसिस) व अन्य स्वास्थ्य दशाओं की जाँच के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है ।  एसीएमओ डॉ. वीपी सिंह ने बताया आरबीएसके की टीमें जन्म से लेकर 18 साल तक के बच्चों में जन्मजात दोषों, रोगों, डिफिशिएंसी, विकास में देरी एवं किशोर-किशोरी स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग करती है। इसके लिए स्कूलों में प्रतिवर्ष एक बार और आंगनबाड़ी केंद्रों में प्रतिवर्ष दो बार भ्रमण कर जांच किया जाता है। यहां से जो बच्चे जन्मजात दोषों से ग्रसित मिलते हैं उन्हें उपचार कराने ...

बिहार-उत्तर प्रदेश में बारिश का रेड अलर्ट जारी,अभी तक 70 से ज्यादा लोगों की मौत

त्तर-प्रदेश और बिहार के कई जिलों में हो रही भारी बारिश की वजह से जनजीवन खासा प्रभावित हुआ है. कई जगहों पर ट्रेने रद्द की गई हैं तो कई जगह ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के मद्देनजर अगले कुछ दिनों में दोनों ही राज्यों में भारी से भारी बारिश हो सकती है. बारिश और बारिश के बाद बने बाढ़ जैसे हालात की वजह से अभी तक अकेले इन दोनों राज्यों में 70 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. बिहार में लगातार बारिश से राजधानी पटना की सड़कों और आसपास के इलाकों में जलभराव हो गया है. उत्तर प्रदेश में बीते चार दिनों में ही 73 लोगों की मौत हुई है. उत्तर प्रदेश का प्रयागराज और बनारस समेत आसपास के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. यूपी सरकार की तरफ से जारी बयान के अनुसार बारिश के कारण घर गिरने, पेड़ गिरने व सांप के काटने के चलते लोगों की मौत हुई. कच्चे मकानों के गिरने के अलावा दीवार गिरने के कारण भी लोगों की मौत हुई है. जारी बयान में कहा गया है कि वर्षाजनित इन हादसों में पांच लोग घायल भी हुए हैं. वहीं, बिहार में, शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने राज्य के क...
ब्रेकिंग! भारी बारिश के कारण ग्रामसभा झींगुर के अधिकांश गाँवो में बनी बाढ़ की स्थिति विकास खण्ड बाबागंज के झींगुर ग्रामसभा के अधिकांश गांव जैसे रघुनाथपुर, काँधीपुर, गोपालापुर,सोतवा, भग्गू का पुरवा,बोधीपुर, सहित तमाम गाँवो के घरों तक मे पानी घुस चुका है, अगर शाम तक बारिश की यही स्थिति रही तो मामला गम्भीर हो सकता है,
ब्रेकिंग।प्रतापगढ़।प्रतापगढ़ में जानलेवा बारिश का कहर जारी।प्रतापगढ़ में भारी बारिश से अब तक चार लोगो की दर्दनाक मौत।कुंडा के बरई गांव कच्चा मकान गिरने से वृद्ध की मौत।कोहड़ौर के सरायरजाई गांव में कच्ची दीवाल गिरने से बच्ची की मौत।हथिगवां थाना इलाके में कच्ची दीवाल गिरने से महिला की मौत।बर्तन धुलते समय दीवाल गिरने से हुआ हादसा।लालगंज के राजा तारा गांव में कच्चा मकान गिरने से वृद्ध की मौत।कुंडा-जेठवारा मार्ग पर दो विशाल पेड़ गिरने से आवागमन ठप।जिले के कई मार्गो पर पेड़ गिरने की सूचना।जिले में दर्जनो कच्चे मकान गिरे।कच्चा घर गिरने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल।अस्पताल में भर्ती।दो दिनों से भारी बारिश से जिले में मचा कोहराम।
अम्बेडकर नगरउत्तर प्रदेशदुर्घटना अम्बेडकर नगर: भारी बारिश के कारण दीवाल गिरने से 02 की मृत्यु, 04 गंभीर रूप से घायल… अम्बेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर नगर जनपद में थाना क्षेत्र राजे सुल्तानपुर में ग्राम तरौना बांसगांव में मकान गिरने से 7 लोग दब गए जिसमें दो की मौके पर मृत्यु हो गयी और चार गंभीर रूप से घायल हो गए, पिता-पुत्री की भारी बारिश के कारण दीवाल गिरने से दर्दनाक मृत्यु हो गयी। इस मौके पर अस्पताल में पूर्व विधायक त्रिवेणी राम जी मौजूद रहे। रिपोर्ट: संतोष कुमार पाण्डेय अम्बेडकर नगर.
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट।  कल से शुरु हो रहे नवरात्रि पर्व को लेकर मन्दिरो मै तैयारियां जोरों पर पृशासन ने सुरक्षा के किये पुख्ता इंतजाम। 28सितंबर।कल से शुरू हो रहे नवरात्रि पर्व को देखते हुए भक्तों ने माता रानी के मनिदरों को सजाना शुरू कर दिया है और शहर के समस्त मनिंदर मै तैयारी चल रही हैं इधर पृशासन ने भी नवरात्र पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर दिये हैं ।
पटना के गर्दनीबाग में आज बिहार राज्य टेंपो एसोसिएशन एवं  टेंपो यूनियन की ओर से  नये मोटर वाहन काला कानून की वापसी की मांग को लेकर पटना के गर्दनीबाग में  धरना दिया गया। इस अवसर पर जन अधिकार पार्टी की ओर से पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद शामिल हुए ।                      साथ में बिहार  राज्य टेंपो एसोसिएनके मुर्तुजा अली, टेंपो यूनियन के अजय पटेल ,तोता चौधरी ,सुबोध कुमार, अशोक पासवान, तनवीर आलम ,इंटक के जफर अहसन सहित सैकड़ों की संख्या में टेंपो चालक शामिल हुए ।इन सभी ने अविलंब  केंद्र सरकार से काला कानून को वापस लिए जाने, बिहार में तत्काल इस कानून को स्थगित किए जाने ,चालान के नाम पर पुलिसिया दुर्व्यवहार को रोके जाने और गरीब टेंपो चालकों पर हो रहे अन्याय  पर तत्काल रोक लगाने के साथ -साथ  चालान के कारण टेंपो चालकों के समक्ष जो भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है उस पर राज्य सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता जताई ।
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट। वारिश के चलते शहर का हाल बेहाल जगह जगह भरा पानी। 28 सितंबर।तीन से शहर में हो रही वारिस से आम जनजीवन अस्त व्यस्त तो हो ही गया है और शहर में जगह जगह गढ्ढे मै पानी भर गया है और शहर वासियों का निकलना मुश्किल हो गया है लेकिन शहर की सडकों का तो हाल बेहाल है सरकार के लाख पृयास के बाद भी सडकों की दशा देखकर आप भी परेशान हो जायेंगे और नगर निगम के अधिकारी कानो मै रूई डाले हुए हैं बार बार खबरें पृकाशित होने के बाद भी नगर निगम सुधार नहीं कर पा रहा है और आज ये सिथति हैं कि तीन दिन की वारिस ने जगह जगह पानी भर गया है और नगर निगम की पोल खोल कर रख दी है शहर वासियो ने सरकार एव पृशासन से मांग की है कि शहर की दशा ठीक करावें।
महत्वपूर्ण सूचना मौसम विभाग द्वारा आगामी 3 दिन तक अतिवृष्टि होने के पूर्वानुमान होने के कारण जनपद वासियों को सलाह दी जाती है कि आगामी तीन दिन तक कृपया कच्चे मकान, झोपड़ी, मढ़हा आदि में निवास अथवा प्रवेश न करें। किसी पक्के आवास में रहें। अपने रिश्तेदारों, मित्रों, पड़ोसियों की सहायता लें। कोई सहारा न होने की स्थिति में बाढ़ चौकी, ग्राम का समुदायिक केंद्र, पंचायत भवन आदि में शरण लें। यदि यह भी नजदीक में उपलब्ध नहीं है, तो अपने क्षेत्रीय उपजिलाधिकारी से संपर्क करें; आवश्यकता होने पर आपको सरकारी विद्यालयों में ठहराया जाएगा। यह सलाह आपके जान - माल की सुरक्षा हेतु दी जा रही है। कृपया इसे गंभीरता से लें। मीडिया बंधुओं से अनुरोध है कि इसका समुचित प्रचार करें
बिग ब्रेकिंग प्रतापगढ़... सेना के जवान से जेठवारा एसएचओ के बिगड़े बोल दबंगई पर उतरे यशो विनोद यादव ने सेना के जवान को कहा ड्यूटी से आओ इंतज़ार है उतार देंगे तुम्हारी चर्बी। बातचीत का अॉडियो शोसल मीडिया पर जमकर हुआ वायरल। जवान के पिता से गांव के ही एक गैंगेस्टर अपराधी ने की थी मारपीट और बदसलूकी तो सेना के जवान पापुलेश तिवारी ने फोन पर जेठवारा यशो विनोद यादव से की शिकायत इसी पर भड़क गए यशो सेना के जवान को दे डाली एक के बाद एक कई धमकी। पंजाब में जनरल की कमांड में तैनात है सेना का जवान। बार्डर पर लहू बहाने वाले सेना के जवान के साथ यूपी पुलिस की बदसलूकी का एक और नया कारनामा हुआ उजागर। योगी सरकार में क्या ऐसे ही सेना का सम्मान करेंगी यूपी पुलिस?? जेठवारा थाना क्षेत्र के अमरौना गांव का पूरा मामला। *धमेंद्र दुबे की रिपोर्ट..
ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव भारी बारिश के चलते उन्नाव जिले के लोक नगर नई बस्ती सरिया मिल रेलवे नहर का किनारा बारिश में हुआ जलभराव शासन में प्रशासन दोनों ही नाकाम दिख रहे हैं और ना ही नगर निगम को इसकी कोई चिंता है यहां पर जलभराव के कारण रह रहे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कि बच्चे बड़े बूढ़े सब बेबस नजर आ रहे हैं ना ही यहां के सभासद को इसके किसी की किसी भी प्रकार की कोई चिंता है और प्रशासन भी नाकाम दिख रहा इसमें लोगों में बहुत आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी और जलभराव का कारण पास के नाले की सफाई ना होने की वजह से भर रहा है पूरे मोहल्ले में गंदा पानी जिससे कई बीमारियों का आवाहन हो सकता है
सुल्तानपुर-भारी बारिश का कहर तीसरे दिन भी जारी।  पड़ोसी के कच्चे मकान की दीवार कालोनी पर गिरी।कालोनी हुई जमींदोज। मलबे में दबकर 6 माह की बच्ची की मौत, 13 वर्षीय एक बच्चा घायल। कालोनी गिरने से परिवार हुआ बेघर। ग्रामप्रधान सरफराज ने परिवार के रहने व खाने-पीने की कराई व्यवस्था। लम्भुआ कोतवाली के सैतापुर सराय की घटना।
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने पेप्सी कप जीतकर आए खिलाड़ियों को किया सम्मानित  विपुल गोयल ने पेप्सी कप कॉरपोरेट टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का किया प्रोत्साहन बड़ी-बड़ी कंपनियां चलाने के साथ-साथ खेल में शिरकत करते रहना फिट इंडिया के निर्माण के लिए बेहद जरूरी - विपुल गोयल
जाजमऊ मे टीला ढहा एक कार दबी चकेरी - जाजमऊ गंगा पुल के पास हो रहे सुंदरीकरण के बगल मे दोपहर करीब 1:45 बजे बरसात के पानी कारण अचानक से टीला ढह गया जिसमे स्कार्पिओ कार बुरी तरह से दबकर बुरी तरह से ध्वस्त हो गयी और कार मे बैठे कार मालिक मोनू और मोहम्मद अलीम बाल - बाल बच गए रामदेवी से उन्नाव जा रहे वाहनो का जाम लग गया करीब 40 मिनट ट्रैफिक लगा रहा और  मौके मे पुलिस मौजूद थी सुबह से बरसात हो रही थी जिसके कारण टीले की मट्टी भसभसी हो गयी और टीला गिर भसक गया | टीला भसकने से सुंदरीकरण के एंगल व प्लास्टिक के पेड़ स्कार्पिओ कार मे गिर गए टीला गिरने की आवाज इतनी धमाकेदार थी कि स्कार्पिओ के 20 मीटर आगे चल रहा रिक्शा मे बैठे सवार गिर गए और बुरी तरह से घायल हो गए हादसा होने 35 मिनट के बाद बड़ी मसक्कत से पुलिस द्वारा क्रेन बुलाई गयी और करीब 45  मिनट तक एंगल हटाए गए उसके बाद मलवे मे दबी कार निकली गयी और यातायात सामान्य हो सका अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट
अबधेश कुमार जिला रिपोर्टर कानपुर महानगर की रिपोर्ट। लवली गौतम भौती खेडा को आज सुबह साप काटने से हूई मृत्यु।27 पृतापपुर भौती खेडा निवासी कक्षा 6 की छात्रा लवली गौतम अपने घर मै सो रही थी कि आज सुबह 4बजे जहरीले सांप ने  काट लिया और मृत्यु हो गई लवली गौतम अपने पिता की एकलौती बेटी थी लवली गौतम की मृत्यु पर लोगों ने शोक व्यक्त किया है शोक व्यक्त करने वालो मै  दीपेन्द्र सिह चौहान उर्फ दीपू चौहान।अजय सिंह।योगेन्द्र सिह भदौरिया।शयामू भदौरिया।रमेश शर्मा।एव जिला रिपोर्टर अबधेश कुमार आदि हैं।
प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳----- जनपद कानपुर देहात। दिनांकः- 27.09.2019         थाना सिकन्दरा दिनांक 26.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 295/2019 धारा 452/323/504/354/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त नितेन्द्र नाथ को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। (2) दिनांक 26.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 296/2019 धारा 452/323/506 भा0द0वि0 में वांछित अभियुक्त अवधेश को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना अकबरपुर दिनांक 26.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 150/2017 धारा 302/34 भा0द0वि0 में वारंटी अभियुक्तगण जगदीश आदि 02 नफर को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना मूसानगर दिनांक 26.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 245/2019 धारा 323/325 भा0द0वि0 व 3ए एससी/एसटी एक्ट में वारंटी अभियुक्त शानू को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया। थाना रसूलाबाद दिनांक 27.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 295/2019 धारा 420/467/468/471 भा0द0वि0 में वांछित...
रेसिपी प्रतियोगिता व प्रदर्शन में महिलाओं ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन, बनाये गये स्वादिष्ट व्यंजन कानपुर देहात 27 सितंबर 2019   आंगनबाड़ी केन्द्र अकबरपुर  में पोषाहार से बना दही बड़ा तो टेढ़ी में महिलाओं ने बनाया कटलेट कानपुर देहात. पोषण माह के  दिन जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर रेसिपी प्रदर्शन व प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रदर्शन के दौरान केन्द्र में पहुंची महिलाओं ने पोषाहार से विभिन्न खाद्यय सामग्रियाॅ बनाकर वहां मौजूद गर्भवती महिलाओं, किशोरियों व बच्चों को खिलाए। प्रतियोगिता के दौरान ग्राम प्रधान व उनके प्रतिनिधियों ने महिलाओं को पुरस्कृत भी किया।  जिला कार्यक्रम अधिकारी  राकेश यादव ने बताया कि गुरूवार को जिले की 1788 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पोषण पखवाड़े के तहत रेसिपी प्रतियोगिता व प्रदर्शन का आयोजन किया गया। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर महिलाओं ने लड्डू प्रीमिक्स, मीठा व नमकीन दलिया और विसिंग फूड से विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों को बनाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।640 ग्राम पंचायतों के आंगनबाड़ी केन्द्रों में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ...
औरंगाबाद में  जाप के  कार्यकर्ताओं पर किए गए लाठीचार्ज तथा दमनात्मक कार्रवाई  लोकतांत्रिक व्यवस्था को  कमजोर करेगा -  पप्पू यादव  प्रेस विज्ञप्ति - पटना  27 सितंबर  2019 :  जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद श्री राजेश रंजन पप्पू यादव  एवं राष्ट्रीय प्रधान महासचिव  एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में बिहार में बढ़ते अपराध, बलात्कार , बाढ़ और सूखा राहत  कार्यों  में अनियमितता तथा नये मोटर वाहन  काला कानून के खिलाफ औरंगाबाद में शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे जन अधिकार पार्टी (लो) के कार्यकर्ताओं पर पुलिस की बर्बरतापूर्ण लाठीचार्ज की  भर्त्सना करते हुए सरकार से अविलंब दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है । साथ ही  कार्यकर्ताओं पर किए गए मुकदमे को  भी वापस लेने की मांग की है ,क्योंकि जनहित के मुद्दे पर आंदोलन को ऐसे  दमनात्मक तरीके से अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा स्वयं अपने हाथों से दबाना लोकतंत्र को कमजोर करने की एक  गहरी साजिश  है । नेताओं ने नीतीश कुमार...