ब्रेकिंग न्यूज़ उन्नाव
पेड़ से लटकता मिला युवक शव
शनिवार को मुंबई जाने के लिए घर से निकले 23 वर्षीय बिपिन पुत्र हरिशंकर यादव का शव ग्राम तुसरोर के निकट एक बाग़ में लटकता मिला खास बात यह रही की युवक के पैर जमीन को छू रहे थे मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट आने के बाद के कारण का पता चलेगा जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी
परिजनों ने किसी पर आरोप नही लगाया है
पूरा मामला उन्नाव के नगर पंचायत पुरवा का है
उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद ✍
की रिपोर्ट
पेड़ से लटकता मिला युवक शव
शनिवार को मुंबई जाने के लिए घर से निकले 23 वर्षीय बिपिन पुत्र हरिशंकर यादव का शव ग्राम तुसरोर के निकट एक बाग़ में लटकता मिला खास बात यह रही की युवक के पैर जमीन को छू रहे थे मौके पर पहुची पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी
घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
पोस्टमॉर्डम रिपोर्ट आने के बाद के कारण का पता चलेगा जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी
परिजनों ने किसी पर आरोप नही लगाया है
पूरा मामला उन्नाव के नगर पंचायत पुरवा का है
उन्नाव से मुनेश्वर प्रसाद ✍
की रिपोर्ट


Comments
Post a Comment