अयोध्या (फैज़ाबाद)
अयोध्या में आये इजराइल सैलानी अयोध्या की सराहना
जिले में विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रैवल एजेंसी दिल्ली के मालिक विजय तिवारी ने कसी कमर 4 सदस्यीय इजरायली पर्यटकों के साथ पहुंचे अयोध्या सरयू आरती में इजराइली पर्यटक हुए शामिल कनक भवन तथा दशरथ महल का किया दर्शन ग्रामीण इलाकों को देखने की इच्छा से इजराइली पर्यटक युवा ट्रेवल एजेंसी के मालिक विजय तिवारी के साथ बीकापुर तहसील पहुंचे जहां पर विदेशी पर्यटकों को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटने लगे विदेशी पर्यटकों में ब्रायर डेविड,डेविड गोफर,स्लोमित गोफर लवी,अमित काफरी रही शामिल।इजरायली विदेशी पर्यटकों ने अयोध्या तथा अयोध्य्वासियो की प्रशंसा किया और अयोध्या में विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किया।बीकापुर की धरती से जन्मे विजय तिवारी ने बताया यदि सरकार इजरायली पर्यटकों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण का उपाय करे तो अयोध्या की पुरानी इमारतों देखने तथा अयोध्या दर्शन हेतु काफी मात्रा में विदेशी पर्यटको के आने की प्रबल संभावना है विदेशी पर्यटकों के आगमन से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेगे
विदेशी लोगों ने बताया कि भारत में साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए और यहाँ पर टायलेट का निर्माण करवाना चाहिए और साफ़ सफाई कम है जो गंध आती हैं।
अयोध्या में आये इजराइल सैलानी अयोध्या की सराहना
जिले में विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ट्रैवल एजेंसी दिल्ली के मालिक विजय तिवारी ने कसी कमर 4 सदस्यीय इजरायली पर्यटकों के साथ पहुंचे अयोध्या सरयू आरती में इजराइली पर्यटक हुए शामिल कनक भवन तथा दशरथ महल का किया दर्शन ग्रामीण इलाकों को देखने की इच्छा से इजराइली पर्यटक युवा ट्रेवल एजेंसी के मालिक विजय तिवारी के साथ बीकापुर तहसील पहुंचे जहां पर विदेशी पर्यटकों को देखने के लिए भारी संख्या में लोग जुटने लगे विदेशी पर्यटकों में ब्रायर डेविड,डेविड गोफर,स्लोमित गोफर लवी,अमित काफरी रही शामिल।इजरायली विदेशी पर्यटकों ने अयोध्या तथा अयोध्य्वासियो की प्रशंसा किया और अयोध्या में विदेशी पर्यटकों को बढ़ावा देने हेतु अपने अपने विचार व्यक्त किया।बीकापुर की धरती से जन्मे विजय तिवारी ने बताया यदि सरकार इजरायली पर्यटकों की समस्याओं से अवगत होकर निराकरण का उपाय करे तो अयोध्या की पुरानी इमारतों देखने तथा अयोध्या दर्शन हेतु काफी मात्रा में विदेशी पर्यटको के आने की प्रबल संभावना है विदेशी पर्यटकों के आगमन से जिले में रोजगार के अवसर बढ़ेगे
विदेशी लोगों ने बताया कि भारत में साफ सफाई पर ध्यान देना चाहिए और यहाँ पर टायलेट का निर्माण करवाना चाहिए और साफ़ सफाई कम है जो गंध आती हैं।

Comments
Post a Comment