आज विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने सभी पँचायत के अनुसार किसान प्रतिनिधियों से फसल खराबी को लेकर चर्चा करी। किसानों ने बड़ी पीड़ा के साथ अतिव्रष्टि से हुए नुकसान पर होने वाले भयंकर नुकसान से हुई अपनी पीड़ा बताई। विधायक कन्हैयालाल ने बताया कि आज से 5 दिवस पूर्व दिए गए ज्ञापन के बाद भी सरकार के किसी प्रतिनधि के वापस संतुष्टि वाला जवाब नहीं देने पर निराशा जाहिर करते हुए पूर्व में दिए गए 25 तारीख से आंदोलन की बात को आज दोहराते हुए कहा कि कल 25 सितम्बर 2019 को प्रातः 11 बजे से किसानों के लिए मुआवजे की मांग को लेकर धरना दिया जाएगा।
धरना स्थल:- हिण्डोला मोड़ मालपुरा केकड़ी रोड़,
निवेदन:- किसान मोर्चा मालपुरा टोडारायसिंह
धरना स्थल:- हिण्डोला मोड़ मालपुरा केकड़ी रोड़,
निवेदन:- किसान मोर्चा मालपुरा टोडारायसिंह

Comments
Post a Comment