मामला जनपद बरेली की तहसील मीरगंज मे ग्राम समाज की जगह से कण्डे हटवाने गयी टीम पर ग्रामीणों ने एकजुट हो हमला बोल दिया । जिसमें तहसील प्रशासन के कई सरकारी करमचारियो के काफी चोटें आई हैं ।
घटना थाना मीरगंज के गॉव सिधौली की जहा आज ग्राम समाज की जगह मे रहे कण्डे के बटिया को हटवाने के लिये तहसील व थाना टीम पहुची थी I बताया जा रहा है कि ग्राम सिधौली निवासी हरिओम गुप्ता , तेजपाल गुप्ता , हरिशंकर गुप्ता पुत्रगण राम भरोसे लाल गुप्ता की सिधौली गौटिया मे जमीन है I उनकी जमीन के सामने ग्राम समाज की जगह पडी हुई है जहॉ गाव के चन्द्रसेन पुत्र केवल राम सुरेन्द्र ,नन्दराम , वेद प्रकाश पुत्र हरप्रसाद ने अपने कण्डे के बटिया रख रखे है , जिससे सिधौली निवासी हरिओम गुप्ता का खेत पर निकलने का निकास बन्द हो गया है I इसी बात को लेकर उन्होने मीरगंज तहसील मे अपनी शिकायत की थी I जिसको हटवाने के लिये मीरगंज तह्सील दार अरविन्द कुमार तिवारी ,कानूनगो बिहारीलाल , दरोगा बलबन्त सिंह मय फोर्स के साथ हटवाने के लिये आये थे I तभी हरिओम गुप्ता ,अजय गुप्ता रजत गुप्ता ,चन्द्र सेन ,सुरेंद्र ,वेदप्रकाश ,नरेन्द्र पुत्र होरी लाल मे कहासुनी हो गयी जिसके बाद इन लोगो ने आपस मे ईटे पत्थर मारना शुरु कर दी जिससे हरिओम गुप्ता रजत गुप्ता ,मोनू गुप्ता, घायल हो गये Iइसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में हाथा पाई हो गयी जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई तब जाकर भीड पर काबू पाया जा सका ।
घटना थाना मीरगंज के गॉव सिधौली की जहा आज ग्राम समाज की जगह मे रहे कण्डे के बटिया को हटवाने के लिये तहसील व थाना टीम पहुची थी I बताया जा रहा है कि ग्राम सिधौली निवासी हरिओम गुप्ता , तेजपाल गुप्ता , हरिशंकर गुप्ता पुत्रगण राम भरोसे लाल गुप्ता की सिधौली गौटिया मे जमीन है I उनकी जमीन के सामने ग्राम समाज की जगह पडी हुई है जहॉ गाव के चन्द्रसेन पुत्र केवल राम सुरेन्द्र ,नन्दराम , वेद प्रकाश पुत्र हरप्रसाद ने अपने कण्डे के बटिया रख रखे है , जिससे सिधौली निवासी हरिओम गुप्ता का खेत पर निकलने का निकास बन्द हो गया है I इसी बात को लेकर उन्होने मीरगंज तहसील मे अपनी शिकायत की थी I जिसको हटवाने के लिये मीरगंज तह्सील दार अरविन्द कुमार तिवारी ,कानूनगो बिहारीलाल , दरोगा बलबन्त सिंह मय फोर्स के साथ हटवाने के लिये आये थे I तभी हरिओम गुप्ता ,अजय गुप्ता रजत गुप्ता ,चन्द्र सेन ,सुरेंद्र ,वेदप्रकाश ,नरेन्द्र पुत्र होरी लाल मे कहासुनी हो गयी जिसके बाद इन लोगो ने आपस मे ईटे पत्थर मारना शुरु कर दी जिससे हरिओम गुप्ता रजत गुप्ता ,मोनू गुप्ता, घायल हो गये Iइसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस और ग्रामीणों में हाथा पाई हो गयी जिसके बाद पुलिस हरकत मे आई तब जाकर भीड पर काबू पाया जा सका ।

Comments
Post a Comment