खबर डीग भरतपुर
खेत पर कार्य कर रही सास बहू पर गिरी आकाशीय बिजली
सास की मौके पर ही मौत,बहू को भरतपुर किया रेफर डीग 25सितम्बर-डीग उपखंड के गांव परमदरा में दोपहर करीब 3:00 बजे तेज आकाशीय गर्जना के साथ बारिश शुरू हो गई ।जिसमें आकाशीय बिजली गिरने से सास बहू चपेट में आ गई ।और मौके पर ही सास की मौत हो गई ।सूचना पर खोहथाना पुलिस मौके पर पहुंची मिली। जानकारी के अनुसार लछ्छों पत्नी भगवान उम्र 55निवासी परमदरा जाति गुर्जर, मीना पत्नी बृजमोहन जाति गुर्जर उम्र 30 साल निवासी परमदरा अपने खेत पर बाजरा काट रही थी तभी आकाशीय बिजली गिर गई। जिसमें सास बहू चपेट में आ गई। और सास की मौके पर ही मौत हो गई ।ग्रामीणों की सहायता से दोनों को डीग राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां गंभीर हालत में मीना को भरतपुर रैफर कर दिया ।वही लछ्छों का शव चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया।
खेत पर कार्य कर रही सास बहू पर गिरी आकाशीय बिजली
Comments
Post a Comment