🇮🇳 प्रेस-विज्ञप्ति 🇮🇳-----
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 29.09.2019
थाना मूसानगर
दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 60/2017 धारा 135 विद्युत अधिनियम में वारंटी अभियुक्त छोटे लल्ला को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना मंगलपुर
दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 400/2019 धारा 498ए/304बी/506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्ता रामजानकी को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 492/2019 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त राजेश संखवार उर्फ राजा बाबू को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 29.09.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा मंगलपुर 04, डेरापुर 05, रसूलाबाद 05, अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
प्रोजेक्ट नई किरण
आज दिनांक 29.09.19 को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनुराग वत्स की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 30 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 05 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ साथ रहने को तैयार हो गये शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी। नयी किरण प्रोजेक्ट से जनपद में विखरे हुये परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष अस्वनी पाल उ0नि0 रीना सिंह, म0का0 1261 प्रीती सोनकर, म0का0 1245 देवेश कुमारी, म0का0 1260 मनीषा कुमारी व नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य गण सूबेदार सिंह, जियाउलहक, आर.पी.यादव, माया कोरी, डा0 पूनम गुप्ता आदि सदस्यगण मौजूद रहे तथा इन सभी का विशेष सहयोग रहा।
जनपद कानपुर देहात।
दिनांकः- 29.09.2019
थाना मूसानगर
दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 60/2017 धारा 135 विद्युत अधिनियम में वारंटी अभियुक्त छोटे लल्ला को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना मंगलपुर
दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 400/2019 धारा 498ए/304बी/506 भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्ता रामजानकी को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
थाना भोगनीपुर
दिनांक 28.09.2019 को थाना स्थानीय के अभियोग मु0अ0सं0 492/2019 धारा 18/20 एनडीपीएस एक्ट में अभियुक्त राजेश संखवार उर्फ राजा बाबू को पुलिसबल द्वारा गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
धारा 151 द0प्र0सं0
दिनांक 29.09.2019 को जनपदीय पुलिस द्वारा मंगलपुर 04, डेरापुर 05, रसूलाबाद 05, अभियुक्तों को धारा 151 दं0प्र0स0 के अन्तर्गत गिरफ्तार कर चालान मा0 न्यायालय किया गया।
प्रोजेक्ट नई किरण
आज दिनांक 29.09.19 को स्थानीय पुलिस लाइन सभागार प्रोजेक्ट नई किरण की शुरूआत पुलिस अधीक्षक श्रीमान अनुराग वत्स की अध्यक्षता में की गई। नई किरण में 30 मामले आये जिनमें नई किरण के सभी सदस्यों द्वारा समझानें के बाद 05 परिवारों में आपसी सुलह समझौते के आधार पर समझौता कराया गया दोनों परिवारों के पति-पत्नी खुशी-खुशी साथ साथ रहने को तैयार हो गये शेष प्रार्थना पत्रों में आगे की तिथि दी गयी। नयी किरण प्रोजेक्ट से जनपद में विखरे हुये परिवारों में एक नई रोशनी आयेगी। पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम में महिला थानाध्यक्ष अस्वनी पाल उ0नि0 रीना सिंह, म0का0 1261 प्रीती सोनकर, म0का0 1245 देवेश कुमारी, म0का0 1260 मनीषा कुमारी व नई किरण प्रोजेक्ट के सदस्य गण सूबेदार सिंह, जियाउलहक, आर.पी.यादव, माया कोरी, डा0 पूनम गुप्ता आदि सदस्यगण मौजूद रहे तथा इन सभी का विशेष सहयोग रहा।

Comments
Post a Comment