माती ईको पार्क सभागार में गोद भराई कार्यक्रम आज 10 बजे
कानपुर देहात। पोषण अभियान योजना के अन्तर्गत एक सितंबर से तीस सितंबर तक जनपद में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत आज 30 सितंबर को माती ईको पार्क सभागार में सोमवार को सुबह 10 बजे गोद भराई का कार्यक्रम होना तय किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में स्वंय/क्षेत्रिय मुख्य सेविका तथा सभी आशा बहन कार्यकत्रियों के साथ प्रतिभाग करना सुनश्चित करने को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम को सूचानर्थ व आश्यक कार्यवाही हेतु ज्योति यादव, जिला समन्वयक सीफॉर कानपुर देहात प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारियों के साथ समाचार पत्र व इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकारों को इस सूचना के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित हो कवरेज करने का अनुरोध भी किया गया है। यह जानकारी ज्योति यादव जिला समन्वयक (सीफॉर कानपुर देहात) ने दी है।
कानपुर देहात। पोषण अभियान योजना के अन्तर्गत एक सितंबर से तीस सितंबर तक जनपद में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के तहत आज 30 सितंबर को माती ईको पार्क सभागार में सोमवार को सुबह 10 बजे गोद भराई का कार्यक्रम होना तय किया गया है। उपरोक्त कार्यक्रम में स्वंय/क्षेत्रिय मुख्य सेविका तथा सभी आशा बहन कार्यकत्रियों के साथ प्रतिभाग करना सुनश्चित करने को निर्देशित किया गया है। कार्यक्रम को सूचानर्थ व आश्यक कार्यवाही हेतु ज्योति यादव, जिला समन्वयक सीफॉर कानपुर देहात प्रेषित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के सभी बाल विकास परियोजना अधिकारी/प्रभारियों के साथ समाचार पत्र व इलेक्ट्रानिक मीडिया पत्रकारों को इस सूचना के माध्यम से कार्यक्रम के आयोजन में सम्मिलित हो कवरेज करने का अनुरोध भी किया गया है। यह जानकारी ज्योति यादव जिला समन्वयक (सीफॉर कानपुर देहात) ने दी है।

Comments
Post a Comment