ब्रेकिंग न्यूज़
उन्नाव
भारी बारिश के चलते उन्नाव जिले के लोक नगर नई बस्ती सरिया मिल रेलवे नहर का किनारा बारिश में हुआ जलभराव शासन में प्रशासन दोनों ही नाकाम दिख रहे हैं और ना ही नगर निगम को इसकी कोई चिंता है यहां पर जलभराव के कारण रह रहे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कि बच्चे बड़े बूढ़े सब बेबस नजर आ रहे हैं ना ही यहां के सभासद को इसके किसी की किसी भी प्रकार की कोई चिंता है और प्रशासन भी नाकाम दिख रहा इसमें लोगों में बहुत आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी और जलभराव का कारण पास के नाले की सफाई ना होने की वजह से भर रहा है पूरे मोहल्ले में गंदा पानी जिससे कई बीमारियों का आवाहन हो सकता है
उन्नाव
भारी बारिश के चलते उन्नाव जिले के लोक नगर नई बस्ती सरिया मिल रेलवे नहर का किनारा बारिश में हुआ जलभराव शासन में प्रशासन दोनों ही नाकाम दिख रहे हैं और ना ही नगर निगम को इसकी कोई चिंता है यहां पर जलभराव के कारण रह रहे लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कि बच्चे बड़े बूढ़े सब बेबस नजर आ रहे हैं ना ही यहां के सभासद को इसके किसी की किसी भी प्रकार की कोई चिंता है और प्रशासन भी नाकाम दिख रहा इसमें लोगों में बहुत आक्रोश है और प्रशासन के खिलाफ गुस्सा भी और जलभराव का कारण पास के नाले की सफाई ना होने की वजह से भर रहा है पूरे मोहल्ले में गंदा पानी जिससे कई बीमारियों का आवाहन हो सकता है

Comments
Post a Comment