रांची मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा
साहेबगंज / तालझारी
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रांची मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर बराद्वारी व जमी मस्जिद परिसर में कई कार्यक्रम के दसवीं दिन चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहट के भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के रांची से आए सहायक पुरातत्वविद हैग्रीव परिहार के द्वारा 5 विजेता विद्यार्थियों को शिक्षक की उपस्थिति में प्रथम विष्णु कांत शर्मा, द्वितीय शिव चंदन कुमार, तृतीय नेहा कुमारी, चतुर्थ नीतीश कुमार मंडल, पंचम गायत्री कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर रांची अंचल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर शिव कुमार भगत ने बताया कि स्वच्छता हमारे देश के एक बुनियादी ढांचा है जिसमें समाज और देश को स्वच्छता में परिपक्वता की ओर अग्रसरित करता है जिससे सुद्धीढ समाज का निर्माण होता है
साहेबगंज / तालझारी
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण रांची मंडल की ओर से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान के दौरान राजमहल प्रखंड क्षेत्र के मंगलहाट स्थित ऐतिहासिक धरोहर बराद्वारी व जमी मस्जिद परिसर में कई कार्यक्रम के दसवीं दिन चित्रकला प्रतियोगिता में उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय मंगलहट के भाग लेने वाले विद्यार्थियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के रांची से आए सहायक पुरातत्वविद हैग्रीव परिहार के द्वारा 5 विजेता विद्यार्थियों को शिक्षक की उपस्थिति में प्रथम विष्णु कांत शर्मा, द्वितीय शिव चंदन कुमार, तृतीय नेहा कुमारी, चतुर्थ नीतीश कुमार मंडल, पंचम गायत्री कुमारी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मौके पर रांची अंचल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर शिव कुमार भगत ने बताया कि स्वच्छता हमारे देश के एक बुनियादी ढांचा है जिसमें समाज और देश को स्वच्छता में परिपक्वता की ओर अग्रसरित करता है जिससे सुद्धीढ समाज का निर्माण होता है

Comments
Post a Comment