*वालंटियर अर्पिता पामेचा गांधी ने कोरोना से बचाव के लिए निशुल्क मार्क्स वितरित किए*(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)मनासा तहसील के गांव जमुनिया रावजी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिएनेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) नीमच की नेशनल यूथ वालंटियर अर्पिता पामेचा गांधी के द्वारा जमुनिया रावजी के ग्राम वासियों को घर-घर जाकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क मार्क्स वितरित किए गए और आमजन व्यक्तियों को समझाया गया कि लॉकडाउन का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे,आइए हम सब जिम्मेदार बने, कोरोना से लड़े, कोरोना से बचाव के लिए कम से कम व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें, फेस कवर पहने,बार बार हाथ धोए सैनिटाइजर का उपयोग करें आदि जानकारी प्रदान की । ये उनके द्वारा बहुत सराहनीय कार्य रहा।
*वालंटियर अर्पिता पामेचा गांधी ने कोरोना से बचाव के लिए निशुल्क मार्क्स वितरित किए*
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)
मनासा तहसील के गांव जमुनिया रावजी में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव के लिए
नेहरू युवा केंद्र (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय,भारत सरकार) नीमच की नेशनल यूथ वालंटियर अर्पिता पामेचा गांधी के द्वारा जमुनिया रावजी के ग्राम वासियों को घर-घर जाकर जरूरतमंदों को नि:शुल्क मार्क्स वितरित किए गए और आमजन व्यक्तियों को समझाया गया कि लॉकडाउन का पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहे,आइए हम सब जिम्मेदार बने, कोरोना से लड़े, कोरोना से बचाव के लिए कम से कम व्यक्ति से 1 मीटर की दूरी बनाए रखें, फेस कवर पहने,बार बार हाथ धोए सैनिटाइजर का उपयोग करें आदि जानकारी प्रदान की । ये उनके द्वारा बहुत सराहनीय कार्य रहा।
Comments
Post a Comment