*स्क्रिनिंग करने गये कोरोना वारियर्स का किया स्वागत* (रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा) जावद ! चोधरी मोहल्ले के अशोक जी जैन,नरेन्द्र जी जैन,जितेन्द्र जी जैन,मुकेश जी जैन चोधरी ओर इनके परिवार के सदस्यों की स्किनिंग करने गये कोरोना वारियर्स श्रीमति रेखा व्यास,श्रीमती सुनिता बैरागी,श्रीमती ललिता राठोर का मस्तक पर सिन्दुर लगाकर चावल की बोछार कर एवं ताली ओर थाली बजाकर स्वागत किया . कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी से बचाव हेतु घरो मे रहने सोशल डिस्टेन्स का पालन करने सेनेटायजर या साबुन से हाथ धोने गर्म पानी का उपयोग करने आदि की सलाह दे रहे हैं जब सभी अपने घरो में है तो ये कर्मचारी गर्मी मेंभी घर घर जाकर प्रत्येक सदस्य की स्क्रिनिंग कर रहे हैं।
(रिपोर्टर-राकेश शर्मा,मनासा)
जावद ! चोधरी मोहल्ले के अशोक जी जैन,नरेन्द्र जी जैन,जितेन्द्र जी जैन,मुकेश जी जैन चोधरी ओर इनके परिवार के सदस्यों की स्किनिंग करने गये कोरोना वारियर्स श्रीमति रेखा व्यास,श्रीमती सुनिता बैरागी,श्रीमती ललिता राठोर का मस्तक पर सिन्दुर लगाकर चावल की बोछार कर एवं ताली ओर थाली बजाकर स्वागत किया .


Comments
Post a Comment