*प्रकाशनार्थ**मदद सेवा संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान* :-आज मदद सेवा संस्था द्वारा जागरूकता अभियान गोरखनाथ क्षेत्र के राजेन्द्र नगर व बरगदवा चौराहा पर चलाया गया । जिसमें बिना मास्क लगाए सड़को पर घूम रहे राहगीरों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया । इसी क्रम में राहगीरों को COVID-19 के प्रति जागरूक तथा बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो को वापस घर भेजा गया ।उक्त अभियान में संस्था के अध्य्क्ष गौरव शर्मा, प्रबंधक नवनीत यादव, राहुल लखमानी, मनीष चन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव, अशोक कुमार चंद्रा, सोमबहादुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें ।भवदीय:-गौरव शर्माअध्य्क्षमदद सेवा संस्था9990666019
*प्रकाशनार्थ*
*मदद सेवा संस्था ने चलाया जागरूकता अभियान* :-
आज मदद सेवा संस्था द्वारा जागरूकता अभियान गोरखनाथ क्षेत्र के राजेन्द्र नगर व बरगदवा चौराहा पर चलाया गया । जिसमें बिना मास्क लगाए सड़को पर घूम रहे राहगीरों को निःशुल्क मास्क वितरण किया गया । इसी क्रम में राहगीरों को COVID-19 के प्रति जागरूक तथा बेवजह सड़को पर घूम रहे लोगो को वापस घर भेजा गया ।
उक्त अभियान में संस्था के अध्य्क्ष गौरव शर्मा, प्रबंधक नवनीत यादव, राहुल लखमानी, मनीष चन्द्र यादव, शुभम श्रीवास्तव, अशोक कुमार चंद्रा, सोमबहादुर सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहें ।
भवदीय:-
गौरव शर्मा
अध्य्क्ष
मदद सेवा संस्था
Comments
Post a Comment