***क्वारंटीन किये जाने हेतु डॉ.सुदामा प्रसाद विद्या भवन सहित अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया गया***शाहजहाँपुर :- डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने तत्काल प्रभाव से कोरोना के सक्रमण से बचाव हेतु चिकित्सको एवं अन्य चिकित्सीय स्टाफ को निश्क्रिय एवं सक्रिया संगरोध फैसिलिटी क्वारंटीन किये जाने हेतु डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली भवन/परिसर को सम्पूर्ण रूप से अन्य समस्त संसाधनों एवं आवष्यक व्यवस्थाओं सहित अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया है। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निवर्तन में रखते हुए निर्देशित किया है कि वह डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली के स्वामी को उक्त आदेश हस्तगत कराना सुनिश्चित करें तथा अधिग्रहित भवन के कमरों को आवष्यकतानुरूप क्वारंटीन कक्ष के रूप में विकसित कर उपयोग में लाए उन्होंने कहा है कि अधिग्रहित भवन/परिसर के स्वामी/प्रबन्धक द्वारा सव्यं/मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, शाहहजहाँपुर की टीम के साथ उपस्थित होकर अधिग्रहित परिसर की सुपुर्दगी के समय एवं अधिग्रहित अवधि के दौरान नियमित रूप से बिजली, पानी आदि आवष्यक एवं बुनियादी सुविधाएं इत्यादि उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्य चिक्तिसाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशेन में अधिग्रहित भवन एवं परिसर को दैनिक साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिष्चत की जायेगी। साथ ही उनके द्वारा दैनिक रूप से अधिग्रहित भवन एवं परिसर की साफ-सफाई का सत्यापन किया जायेगा। अधिग्रहित भवन एवं परिसर को पुनः सुपुर्दगी के समय चिकित्सा विभाग द्वारा विसंक्रमित करने के उपरान्त ही उनके स्वामी/ प्रबंधक को सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली के स्वामी/प्रबंनधक को निर्देशित किया है कि उक्त कार्या में किसी प्रकार की लापरवाही/उदासीनता अथवा विलम्ब नही किया जाए। अधिग्रहित भवन/ परिसर का कब्जा आज ही मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख चिकित्सा अधीक्षक को सुपुर्द किया जाए।रिपोर्ट उर्वेश सिंह
***क्वारंटीन किये जाने हेतु डॉ.सुदामा प्रसाद विद्या भवन सहित अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया गया***
शाहजहाँपुर :- डीएम इन्द्र विक्रम सिंह ने तत्काल प्रभाव से कोरोना के सक्रमण से बचाव हेतु चिकित्सको एवं अन्य चिकित्सीय स्टाफ को निश्क्रिय एवं सक्रिया संगरोध फैसिलिटी क्वारंटीन किये जाने हेतु डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली भवन/परिसर को सम्पूर्ण रूप से अन्य समस्त संसाधनों एवं आवष्यक व्यवस्थाओं सहित अग्रिम आदेशों तक अधिग्रहित किया है। श्री सिंह ने मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निवर्तन में रखते हुए निर्देशित किया है कि वह डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली के स्वामी को उक्त आदेश हस्तगत कराना सुनिश्चित करें तथा अधिग्रहित भवन के कमरों को आवष्यकतानुरूप क्वारंटीन कक्ष के रूप में विकसित कर उपयोग में लाए उन्होंने कहा है कि अधिग्रहित भवन/परिसर के स्वामी/प्रबन्धक द्वारा सव्यं/मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, शाहहजहाँपुर की टीम के साथ उपस्थित होकर अधिग्रहित परिसर की सुपुर्दगी के समय एवं अधिग्रहित अवधि के दौरान नियमित रूप से बिजली, पानी आदि आवष्यक एवं बुनियादी सुविधाएं इत्यादि उपलब्ध कराई जायेगी। मुख्य चिक्तिसाधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के निर्देशेन में अधिग्रहित भवन एवं परिसर को दैनिक साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिष्चत की जायेगी। साथ ही उनके द्वारा दैनिक रूप से अधिग्रहित भवन एवं परिसर की साफ-सफाई का सत्यापन किया जायेगा। अधिग्रहित भवन एवं परिसर को पुनः सुपुर्दगी के समय चिकित्सा विभाग द्वारा विसंक्रमित करने के उपरान्त ही उनके स्वामी/ प्रबंधक को सुपुर्द किया जाएगा। उन्होंने डॉ. सुदामा प्रसाद विद्या स्थली के स्वामी/प्रबंनधक को निर्देशित किया है कि उक्त कार्या में किसी प्रकार की लापरवाही/उदासीनता अथवा विलम्ब नही किया जाए। अधिग्रहित भवन/ परिसर का कब्जा आज ही मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख चिकित्सा अधीक्षक को सुपुर्द किया जाए।
रिपोर्ट उर्वेश सिंह
Comments
Post a Comment