। *बिग ब्रेकिंग न्यूज़* *प्रदेश भारत स्काउट गाइड* *संस्था* *फर्रुखाबाद* *तहसील कायमगंज* मैं स्काउट के जिला संगठन कमिश्नर श्री सर्वेश श्रीवास्तव और सहायक सचिव श्री सुधीर कुशवाह के आदेश पर , स्काउट मास्टर जिला ट्रेनर राज्यपाल से सम्मानित श्री ध्रुव मिश्रा और *उनके सहयोगी बेसिक स्काउट मास्टर श्री सत्य मोहन मिश्रा और रोवर्स ने पुलिस बल के साथ मिलकर कोरोना वायरस को देखते हुए 40 दिन तक बैंकों में मदद की l कायमगंज कोतवाल ने समापन अवसर पर सभी रोवर्स का आभार व्यक्त किया l साथ ही मास्क बैंक का आयोजन किया गया l स्काउट मास्टर ध्रुव मिश्रा के नेतृत्व में कायमगंज ब्लॉक से 150 मास्क बनाकर प्रदान किए गए* l जिसमें कायमगंज ब्लॉक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ बेसिक स्काउट मास्टर सत्य मोहन मिश्रा ने बताया इस महामारी के दौरान हमारे रोवर्स और रेंजर्स ने नर सेवा को नारायण सेवा समझकर कार्य किया और मास्क के वितरण कार्यक्रम में भाग लिया कायमगंज कोतवाल ने सभी रोवर्स और रेंजर्स को बुलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही सम्मानित किया l *जिसमें रोवर्स अनिल कुमार ,अमन कुमार, मोहित कुमार, सूरज पाटिल ,कमल, अनुराग प्रजापति गौरव पाल ,अमित कुमार रेंजर्स रश्मि गुप्ता, कृति गुप्ता ,प्रिया गुप्ता ,सिमरन भारद्वाज**रिपोर्टर - नितिन चतुर्वेदी*
। *बिग ब्रेकिंग न्यूज़*
*प्रदेश भारत स्काउट गाइड*
*संस्था* *फर्रुखाबाद*
*तहसील कायमगंज*
मैं स्काउट के जिला संगठन कमिश्नर श्री सर्वेश श्रीवास्तव और सहायक सचिव श्री सुधीर कुशवाह के आदेश पर , स्काउट मास्टर जिला ट्रेनर राज्यपाल से सम्मानित श्री ध्रुव मिश्रा और *उनके सहयोगी बेसिक स्काउट मास्टर श्री सत्य मोहन मिश्रा और रोवर्स ने पुलिस बल के साथ मिलकर कोरोना वायरस को देखते हुए 40 दिन तक बैंकों में मदद की l कायमगंज कोतवाल ने समापन अवसर पर सभी रोवर्स का आभार व्यक्त किया l साथ ही मास्क बैंक का आयोजन किया गया l स्काउट मास्टर ध्रुव मिश्रा के नेतृत्व में कायमगंज ब्लॉक से 150 मास्क बनाकर प्रदान किए गए* l
जिसमें कायमगंज ब्लॉक को दूसरा स्थान प्राप्त हुआ बेसिक स्काउट मास्टर सत्य मोहन मिश्रा ने बताया इस महामारी के दौरान हमारे रोवर्स और रेंजर्स ने नर सेवा को नारायण सेवा समझकर कार्य किया और मास्क के वितरण कार्यक्रम में भाग लिया कायमगंज कोतवाल ने सभी रोवर्स और रेंजर्स को बुलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया और साथ ही सम्मानित किया l *जिसमें रोवर्स अनिल कुमार ,अमन कुमार, मोहित कुमार, सूरज पाटिल ,कमल, अनुराग प्रजापति गौरव पाल ,अमित कुमार रेंजर्स रश्मि गुप्ता, कृति गुप्ता ,प्रिया गुप्ता ,सिमरन भारद्वाज*
Comments
Post a Comment