*मदद सेवा संस्था के सदस्यों ने ख़ून देकर पेश की मानवता की मिशाल*रेलवे अस्पताल में भर्ती घुनघुन कोठा निवासी दुलारी देवी की तबियत हीमोग्लोबिन कम होने के कारण शुक्रवार को बिगड़ने लगी।रेलवे हॉस्पिटल के डाक्टरों ने उन्हें तत्काल ब्लड चढ़ाने की ज़रूरत बताई।लाकडाउन में ब्लड इंतज़ाम को लेकर परिजन परेशान हो गए,परिजनों ने अपने परिचित अजय यादव से मदद सेवा संस्था से सम्पर्क साधा।तभी संस्था के प्रबंधक नवनीत यादव व सदस्य अशोक कुमार चंद्रा आवस्यकता एवं मरीज का हाल सुनते ही गोरखनाथ ब्लड बैंक ब्लड देने पहुँच गए।दोनो ने ब्लड देकर मरीज की जान बचाई।संस्था के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि श्री गुरुनानक देव रक्तदान सोसायटी के संरक्षक श्री जसपाल सिंह व डा० सुरेश सिंह के सहयोग से लाकडाउन में संस्था ने 8 ज़रूरतमंदो को रक्त दिया है।भवदीय गौरव शर्मा 9990666019
*मदद सेवा संस्था के सदस्यों ने ख़ून देकर पेश की मानवता की मिशाल*
बीपीमिश्र रिपोर्ट गोरखपुर
रेलवे अस्पताल में भर्ती घुनघुन कोठा निवासी दुलारी देवी की तबियत हीमोग्लोबिन कम होने के कारण शुक्रवार को बिगड़ने लगी।रेलवे हॉस्पिटल के डाक्टरों ने उन्हें तत्काल ब्लड चढ़ाने की ज़रूरत बताई।लाकडाउन में ब्लड इंतज़ाम को लेकर परिजन परेशान हो गए,परिजनों ने अपने परिचित अजय यादव से मदद सेवा संस्था से सम्पर्क साधा।तभी संस्था के प्रबंधक नवनीत यादव व सदस्य अशोक कुमार चंद्रा आवस्यकता एवं मरीज का हाल सुनते ही गोरखनाथ ब्लड बैंक ब्लड देने पहुँच गए।दोनो ने ब्लड देकर मरीज की जान बचाई।संस्था के अध्यक्ष गौरव शर्मा ने बताया कि श्री गुरुनानक देव रक्तदान सोसायटी के संरक्षक श्री जसपाल सिंह व डा० सुरेश सिंह के सहयोग से लाकडाउन में संस्था ने 8 ज़रूरतमंदो को रक्त दिया है।
भवदीय
गौरव शर्मा
Comments
Post a Comment